रेप के आरोप में फरार IPS kamalKant को किया निलंबितरेप के आरोप में फरार IPS kamalKant को किया निलंबित

 Rape आरोपी DSP पकड़ से दूर सरेंडर के फिराक में

रेप के आरोप में फरार IPS kamalKant को किया निलंबित
रेप के आरोप में फरार IPS kamalKant को किया निलंबित

गया में दलित बच्ची के आरोप में सस्पेंडेड DSP कमल कांत प्रसाद पुलिस दबिस से फरार चल रहे हैं। इस बीच खबर है कि वह कोर्ट में सरेंडर करने के फिराक में हैं।

कमज़ोर वर्ग के आईजी ने गया और पटना के एसपी को विशेष टीम गठित कर कमलकान्त को गिरफ्तार करने का आदेश दिया है।

निलंबित डीएसपी के बारे में सूचना मिलने के बाद गया पुलिस काेर्ट के आसपास तैनात थी। इस वजह से कमलकान्त ने सरेंडर नहीं किया।

वहीं कमलाकांत ने गया काेर्ट में अपने वकील के माध्यम से अग्रिम जमानत के लिए आवेदन दिया है। हालांकि जनकारोंके अनुसार, उनहें अग्रिम जमानत मिलने की उम्मीद बहुत कम है।

डीएसपी के गिरफ्तार नहीं हाेने से पुलिस पर लोगों का संदेह बढ़ता जा रहा है । हालांकि पुलिस छापेमारी का दावा कर रही है। कमलाकांत के माेबाइल बंद हैं। पुलिस कमलकान्त करीबियाें के माेबाइल काे सर्विलांस पर लिए हुए है।

By Editor


Notice: ob_end_flush(): Failed to send buffer of zlib output compression (0) in /home/naukarshahi/public_html/wp-includes/functions.php on line 5464