आईपीएल टीम के लिए 172 खिलाड़ियों के आक्शन की सबसे खास बात यह रही कि राशिद खान को सनराजर्स हैदराबाद में 9 करोड़ में खरीदा. इस तरह राशिद सबसे कम उम्र के सबसे महंगे खिलाड़ी बन गये हैं.
इतना ही नहीं 19 वर्ष के राशिद आईपीएल के दस महंगे खिलाड़ियो में छठे स्थान पर हैं. राशिद पिछे सीजन में भी हैदराबद के लिए ही खेल रहे थे. इस बार भी हैदराबद ने उन्हें 9 करोड़ में खरीदा है. उनके बेहतरीन पॉरफार्मेंस से प्रभावित हो कर हैदराबाद के बौलिंग कोच मुथैया मुरली धरन ने राशिद की बॉलिंग से प्रभावित हो कर पिछले वर्ष कहा था कि वह स्पेशल टैलेंट के धनी हैं. तब मुरीधरन ने उनके बारे में कहा था कि उन्होंने उस युवक को दो एक बार ही खेलते हुए देखा था लेकिन उसी दौरान उन्होंने समझ लिया था कि राशिद विशेष प्रतिभा का धनी है. वह बायें हाथ से स्पिन गेंद डालते हुए सबसे से जुदा अंदाज अपनाता है.
आईपीएल के मौजूदा सीजन में सबसे महंगी बोली बेन स्टोक्स को 12.5 करोड़ की मिली. मनीष पांडेय और लोकेश को 11-11 करोड़ रुपये मिले.
कौन हैं राशिद
क्रिकेट बुज ने राशिद के बारे में लिखा है कि वह अपने समय का सबसे बेहतरी टीनएजर क्रिकेटर है. राशिद अफगानिस्तान के रहने वाले हैं. उन्होंने पिछे सीजन में शानदार प्रदर्शन किया था. राशिद ने अपने अंतरराष्ट्रीय करियर की शुरुआत 2015 में की अफगानिस्तान से की थी और उन्होंने पहला मैच जिम्बाबवे के खिलाफ खेला था. राशिद खान पाकिस्तानी प्लेअर शाहिद आफिरीदी को अपनी प्रेरणा मानते हैं.