RCP गुट ने किया पोस्टर से लालन और कुशवाहा को आउट

RCP सिंह को जनतादल यूनाइटेड के अध्यक्ष पद से बेदखल करने उनके समर्थकों को नहीं भ रहा है। इसका सुबूत आज दिखा।

केंद्र में मंत्री बनने के बाद पार्टी ने नीतीश कुमार के दबाव में आरसीपी सिंह को अध्यक्ष पद से हटा दिया। इसके बाद पहली बार पटना आ रहे आरसीपी सिंह के स्वागत में होर्डिंग लगाया गया है। इस होर्डिंग से नवनियुक्त राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंग और संसदीय दक के नेता उपेंद्र कुशवाहा का फोटो गायब है।

दरअसल ईतन ही नहीं इस पोस्टर से संसदीय दल के नेता उपेंद्र कुशवाहा भी नदारद दिखे. एक साथ पार्टी के दो बड़े चेहरों को पोस्टर में जगह नहीं मिलने से बिहार की सियासत फिर से गरमा गई है.

इसके साथ ही इस बात की र्चा तेज हो गई है कि क्या ललन सिंह की ताजपोशी से आरसीपी सिंह का खेमा नाराज चल रहा है. पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष बनने के बाद ललन सिंह दो दिन पहले ही पटना पहुंचे थे, जहां उनका भव्य स्वागत किया गया था. जबकि आरसीपी सिंह मंत्री बनने के बाद पहली बार 16 अगस्त को पटना आ रहे हैं

By Editor


Notice: ob_end_flush(): Failed to send buffer of zlib output compression (0) in /home/naukarshahi/public_html/wp-includes/functions.php on line 5464