केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो सीबीआई (सीबीआई) ने बड़ी कार्रवाई करते हुए तीन करोड़ रुपये रिश्‍वत लेने के मामले में मुंबई आयकर विभाग के उपायुक्त जयपाल स्वामी को गिरफ्तार किया है. खबर है कि जयपाल स्वामी के उनके दो कथित सहयोगियों कमलेश शाह और प्रथमेश मसदेकर को भी इस मामले में गिरफ्तार किया गया है.

नौकरशाही डेस्‍क

सीबीआई के मुताबिक उन्हें शिकायत मिली थी कि मुंबई के आयकर उपायुक्त की तरफ से कर असेसमेंट के एक मामले में 3 करोड़ की रिश्वस्त की मांग की गई है. सीबीआई प्रवक्ता अभिषेक दयाल ने यह आरोप भी लगाया है कि उपायुक्त के सहयोगियों को शिकायतकर्ता द्वारा भेजे गए रुपये के बदले सोने की व्यवस्था करनी थी.
शिकायत मिलने के बाद जाल बिछाकर पहले एक शख्स को 3 करोड़ की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों पकड़ा. रिश्वत 2 चेक के जरिये ली जा रही थी. बाद में आयकर उपायुक्त और दूसरे एक शख्स को भी गिरफ्तार कर लिया गया. सीबीआई ने मामले में 3 अलग-अलग जगहों पर छापे मारी की है.

 

By Editor


Notice: ob_end_flush(): Failed to send buffer of zlib output compression (0) in /home/naukarshahi/public_html/wp-includes/functions.php on line 5464