मौलाना रिजवान अहमद इसलाही बने जमाएत ए इस्लामी बिहार के अमीर
मौलाना रिजवान अहमद इसलाही जमाएत ए इस्लामी बिहार के अमीर बनाये गये हैं. इससे पहले इसलाही जमाएत इस्लामी के पटना जिले के प्रमुख थे.
रिजवान अहमद इसलाही की नियुक्ति, जमाएत इस्लामी हिंद के के अमीर सैयद सआदतुल्लाह हुसैनी ने 2019-2023 के लिए की है.
मौलाना इसलाही विगत सात वर्षों से जमाएत इस्लामी, बिहार के नीतिनिर्धारित करने वाली समिति के सदस्य के रूप में भी कार्यरत थे.
मौलान रिजवान अहमद इसलाही ने आजमगढ़ के मदरसे शिक्षा प्राप्त की और उसके बाद वह सामाजिक कार्यों में लग गये.
अपनी नियुक्ति पर प्रतिक्रिया देते हुए मौलाना इसलाही ने कहा कि वर्तमान सामाजिक राजनीतिक हालात में हमारे सामने दो तरफा चुनौती है.
जहां हमें समाज को संगठित करना है वहीं इस संवेदनशील समय में दीन के पैगाम को रचनात्मक तौर पर आम लोगों तक पहुंचाना है तथा समाज के लोगों में हौसला भरना है.
रिजवान इसलाही ने कहा कि जमाएत इस्लामी गैरमुस्लिम भाइयों के साथ मिल कर राज्य में सौहार्द और भाईचारे के लिए काम करने की अपनी जिम्मेदारियों को मजबूत करती रहेगी.
सौहर्द और राष्ट्रीय एकता के प्रति बड़ों से कम संवेदनशील व समझदार नहीं हैं ये बच्चे
यह भी पढ़ें- तलाक पर संघी घड़ियाली आंसू बना मुसलमानों के लिए वरदान, देश्व्यापी जागरूकता की बनी नजीर