छात्र राजद के प्रखंड अध्यक्ष ने एक खबर को पढ़ कर पत्रकार की मां को भद्दी गाली ट्विटर पर दी. इसके बाद जैसे ही यह सूचना तेस्वी यादव की दी तो उन्होंने तत्काल एक्शन लिया और उसे तत्काल प्रभाव से हटा दिया गया.
उधर कांग्रेस ने इस त्वरित फैसले पर कहा कि मोदीजी को तेजस्वी के इस एक्शन से सबक लेना चाहिए
वैशाली के छात्र राजद के अध्यक्ष गौतम अधिकारी ने जनता के रिपोटर वेबसाइट के सम्पादक रिफत जावेद को उनकी एक खबर पर गाली दी. उसके बाद रिफत ने इस खबर को तेजस्वी को टैग कर दिया.
इसे पढ़ कर तेजस्वी ने लिखा कि इस मामले को मेरे संज्ञान में लाने का धन्यवाद. मैं उस व्यक्ति क ओर से आप से माफी मांगता हूं. उस व्यक्ति को तत्काल प्रभाव से पद से हटा दिया गया है. हम ऐसे असमाजिक तत्वों को बढ़ावा नहीं देते.
इस घटना के बाद कांग्रेस नेता स्वाति चतुर्वेदी ने कहा कि तेजस्वी के इस फैसले से पीेएम नरेंद्र मोदी को सीखना चाहिए. और ऐसे ट्रोल करने वाले लोगों को फॉलो करना बंद करना चाहिए.
रिफत जावेद की वेबसाइट ने कठुआ रेप मामले पर खबर छापी थी. जिसमें कश्मीर के एक मंत्री द्वारा इसे छोट घटना बताने वाली बात कही थी. इस खबर पर गौतम अधिकारी ने गाली लिखी थी.