राजद ने जंग का एलान कर दिया है। पार्टी के मुख्य प्रवक्ता शक्ति सिंह यादव ने आलान कर दिया कि एक सितंबर को पूरे प्रदेश में आंदोलन होगा। राजद के इस एलान से मुख्यमंत्री नीतीश कुमार तथा भाजपा दोनों घिर गए हैं।

बिहार प्रदेश राष्ट्रीय जनता दल के मुख्य प्रवक्ता शक्ति सिंह यादव ने बताया कि देशभर में जातिगत जनगणना कराये जाने तथा बिहार में 65 प्रतिशत आरक्षण व्यवस्था को केंद्र की नवीं अनुसूची में शामिल करवाने की मांगों को लेकर पटना सहित राज्य के सभी जिला मुख्यालयों पर दिनांक 01 सितंबर, 2024 को धरना दिया जाएगा।

इन्होंने यह भी बताया कि पटना के धरना कार्यक्रम में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी प्रसाद यादव सहित पार्टी के सभी वरिष्ठ नेता कार्यकर्ता और आमजन भी शामिल होंगे।

———-

स्मृति ईरानी ने राहुल की तारीफ की, निशाने पर मोदी

———-

इन्होंने ने आगे बताया कि केंद्र सरकार शोषितों, वंचितों तथा पिछड़ों, अति पिछड़े दलितों, आदिवासियों को हक और अधिकार देना नहीं चाहती है। जबकि राष्ट्रीय जनता किसी भी स्थिति और परिस्थिति में देश भर में जातिगत जनगणना कराने तथा बिहार में 65% आरक्षण व्यवस्था को नवीं अनुसूची में शामिल करवाने के प्रति संकल्पित है और इसके लिए हर स्तर पर संघर्ष और आंदोलन सड़क से सदन तक किया जाएगा।

तेजस्वी ने बता दिया नीतीश राज में क्यों बढ़ रहा अपराध

 

By Editor


Notice: ob_end_flush(): Failed to send buffer of zlib output compression (0) in /home/naukarshahi/public_html/wp-includes/functions.php on line 5427