RJD के उम्मीदवारों की सूचि यह है
महागठबंधन में सीट बटवारा होते ही राष्ट्रीय जनता दल (RJD) ने उम्मीदवारों की सूचि जारी कर दी है.
ताज़ा जानकारी के मुताबिक निम्नलिखित लोगों को उम्मीदवार बनाया गया है.
चकाई – सावित्री देवी
नोखा – अनीता देवी
जमुई – विजय प्रकाश यादव
जहानाबाद – सुदेय यादव
रामगढ़ – सुधाकर सिंह
शाहपुर – राहुल तिवारी
शेखपुरा – विजय सम्राट
जगदीशपुर – रामविशुन सिंह
मखदुमपुर – सूबेदार दास
बेलहर – रामदेव यादव
मधुबनी – समीर कुमार महासेठ
झाझा – राजेंद्र यादव
गोह – भीम सिंह
ओबरा – ऋषि सिंह
नवादा – विभा देवी
नवीनगर – डब्ल्यू सिंह
सीपीआई (एम )ने की उम्मीदवारों की घोषणा
महागठबंधन के घटक दल भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (भाकपा) और मॉर्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी (माकपा) ने अपने-अपने कुल दस प्रत्याशियों की सूची जारी कर दी.
विभूतिपुर (समस्तीपुर) से अजय कुमार, मांझी (सारण) से सत्येंद्र यादव, मटिहानी (बेगूसराय) से राजेंद्र प्रसाद सिंह और पीपरा (पूर्वी चंपारण) से राजमंगल प्रसाद
महागठबंधन में सीटों का बटवारा हो चूका है. सभी दलों ने तेजस्वी यादव के नेतृत्व में चुनाव लड़ने का ऐलान किया। राजद को 144, कांग्रेस को 70 और लेफ्ट पार्टियों को 29 सीटें (CPI- 6, सपीएम-4 और CPIML को 19 सीट) मिली थी. बता दें बिहार में पहले चरण की वोटिंग 28 अक्टूबर को होगी. दूसरे चरण में 3 नवंबर और तीसरे चरण में 7 नवंबर को मतदान होगा. चुनाव परिणाम 10 नवंबर को आएंगे।