इर्शादुल हक, संपादक, नौकरशाही डॉट कॉम
JDU-BJP के बीच हर स्तर पर घमासान मचा है. इधर नीतीश एक कदम पर मात देने में लगे हैं तो दूसरी तरफ भाजपा अपना अलग एजेंडा ठूस कर नीतीश को बेचैन किये दे रही है.
अब हालात ऐसे बनते दिखने लगे हैं कि भाजपा-राजद के एजेंडे तले जदयू घुन की तरह पिसता जा रहा है.
जैसे जैसे चुनाव नजदीक आ रहा है भाजपा हिंदुत्व के नफरती एजेंडे को बिहार में ठूस रही है. जबकि जदयू के लोग टुकुर टुकुर ताक रहे हैं. याद करिये उदाहरण- रविभूषण बचौल नामक एक नया नफरती भाजपाई जहर उगलने लगा है. होली और रमजान के जुमे पर उनने मुसलमानों को संभल वाले भाजपाइयों का मतली किया हुआ बयान पकड़ लिया. इधर तेजस्वी यादव ने इसके खिलाफ बचौल को रगड़ दिया. भाजपा का एजेंडा, और उसके खिलाफ राजद का पलटवार. दोनों ने अपने अपने वोट बेस को खुश कर दिया. वहीं जदयू वाले मेमियाते रह गये.
इधर विकास और बेरोजगारी व महिला कल्याण के मुद्दे को तेजस्वी ने नीतीश की थाली से छीन ही लिया है. ऐसे में राजद-भाजपा की चक्की में जदयू पिस रहा है.
आज देखिए पूरा अनालिसिस- हक की बात इर्शादुल हक के साथ.