काँटी से राजद के इसराइल मंसूरी ने भरा नामांकन, हज़ारों लोगों का दिन भर लगा रहा ताँता

मुजफ्फरपुर के काँटी से राष्ट्रीय जनता दल (RJD) के उम्मीदवार इसराइल मंसूरी ने आज अपना नामांकन पत्र दाखिल किया है.

इसराइल मंसूरी ने कोरोना महामारी को देखते हुए चुनाव आयोग द्वारा जारी गाइडलाइन का पालन करते हुए अपना परचा दाखिल किया। परचा दाखिल करते समय उनके साथ केवल पांच लोगो थे. इसराइल ने सभी को सोशल डिस्टन्सिंग एवं मास्क पहनकर रहने का निर्देश दे रखा था.

इस अवसर पर मौजूद रहे प्रमुख लीडर

जलिाध्यक्ष रमेश गुप्ता, डा. इकबाल मोहम्मद समी, महानगर अध्यक्ष राई शाहिद इकबाल मु्ना, शिवनंदन शाह, डा. लाल बाबू मेहता, नंदु कुशवाहा, बाली सहनी, सुरेंद्र राय, रघुनाथ सहनी, पूर्व प्रमुख मो. मोहसिन, इ. मोहम्मद शमीर बबलू, पूर्व सरपंच डा. साबिर, अनील महतो श्यामनंदन चौहान, पूर्व मुखिया जगदेव पासवान. वीरेंद्र झा, शंकर राम, शकलदेव प्रसाद यादव, प्रेम शंकर राय, जनार्दन ठाकुर, अब्दुल मजीद, पूर्व मुखिया मतीउर्रहमान, मकसूद आलम, मुखिया अरविंद राम, उप प्रमुख द्वारिका शाह, पूर्व प्रमुख मंगल राय, फारूक आजम,दिनेश महतो, शिवपूजन सहनी, रवि कुशवाहा, अबदुल मजीद, प्रो. प्रभु सहनी, अवधेश चौरसिया, वीरेंद्र राम, रंजन श्रीवास्तव, संजय शर्राफ, संजु केजरीवाल, मोहम्मद इनायत, मुन्नी देवी सहनी, रानी कुमारी, पिंकी देवी. राजकपूर सहनी, अर्जुन सहनी, सुरेंद्र सहनी, दिनेश साह, राजेंद्र साह,सुरेश सिंह, दिग्विजय सिंह, विजय सिंह, रवींद्र पटेल, रामरेखा साह, रामपुकार सहनी, रामचंद्र कुशवाहा, पूर्व मुखिया नंदू ठाकुर, निर्मल सिंह और पूर्व शिक्षाक राम बालक सिंह उपस्थित होकर स्नेह दिया एवं उपस्थित रहे.

राजद द्वारा मुजफ्फरपुर के काँटी से उम्मीदवारी घोषित होने के बाद से ही इसराइल मंसूरी को स्थानीय जनता ने बधाई दी. आज नामांकन दाखिल करने के बाद मुजफ्फरपुर के पुष्पांजलि भवन में इसराइल ने एक संछिप्त सम्बोधन किया जिसमे उन्होंने लोगों से उनके लिए स्नेह बनाये रखने की अपील की. वहीं आज दिन भर उनसे मिलने वाले लोगों का ताँता लगा रहा. लगभग दस हज़ार लोगों ने उन्हें बधाई दी. इसराइल ने समर्थकों एवं आम जनता से मास्क पहनने की अपील की.

राजद ने हाल ही में युवा नेता इसराइल मंसूरी को मुजफ्फरपुर के काँटी विधान सभा क्षेत्र से उम्मीदवार घोषित किया था.

इसराइल मंसूरी ने नामांकन पत्र दाखिल करने के बाद दिवंगत लोजपा संस्थापक रामविलास पासवान और राजद के पूर्व कद्दावर नेता रघुवंश प्रसाद सिंह को श्रद्धांजलि भी दी.

By Editor


Notice: ob_end_flush(): Failed to send buffer of zlib output compression (0) in /home/naukarshahi/public_html/wp-includes/functions.php on line 5464