चुनाव आयोग ने गुरुवार को मतदान प्रतिशत बढ़ाने के लिए विभिन्न दलों की बैठक बुलाई, जिसमें राजद ने पहले की तरह घर-घर मतदाता पर्ची पहुंचाने की मांग की। राजद ने धर्म के नाम पर लोगों के भड़काने वाले भाषणों पर संज्ञान लेकर कार्रवाई करने की भी मांग की।

राजद प्रवक्ता चितरंजन गगन ने बताया कि चुनाव आयोग द्वारा आज बुलाई गई राजनीतिक दलों की बैठक में राजद ने साम्प्रदायिक भाषणों एवं स्लोगनों के साथ ही महिलाओं के बारे में की जा रही अपमानजनक टिप्पणियों पर स्वत: संज्ञान लेने की मांग की है।

राजद प्रवक्ता चित्तरंजन गगन ने बताया कि चुनाव आयोग द्वारा आज राजनीतिक दलों की बैठक बुलाई गई थी। मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी एच आर श्रीनिवास द्वारा मत प्रतिशत बढ़ाने के लिए राजनीतिक दलों से सहयोग करने को कहा गया। साथ ही कुछ मतदान केन्द्रों पर मतदान की समयावधि में किए बदलाव और सुप्रीम कोर्ट द्वारा वीवीपैट को मतगणना के बाद 45 दिनों तक संरक्षित रखने के निर्देश की जानकारी दी गई। राजनीतिक दलों को अपने स्तर से भी मतदाता पर्ची मतदाताओं को उपलब्ध कराने की पहली वाली व्यवस्था को जारी रखने को कहा गया।

बैठक में राजद द्वारा एक दल विशेष के नेताओं द्वारा चुनावी भाषणों में धर्म विशेष के बारे में बोलने, साम्प्रदायिक भाषण एवं स्लोगन लगाए जाने के साथ ही महिलाओं के बारे में आपत्तिजनक बातें कहे जाने को आदर्श आचार संहिता का खुलेआम उल्लंघन बताते हुए चुनाव आयोग से स्वत: संज्ञान लेने की मांग की गई।

Revanna ने जो किया वह सेक्स स्कैंडल नहीं, मास रेप है : राहुल

राजद की ओर से पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता चित्तरंजन गगन एवं मुख्यालय प्रभारी महासचिव मुकुंद सिंह शामिल थे। बैठक में राजद, कांग्रेस, भाजपा, जदयू, सीपीआई माले, सीपीएम, सहित अन्य राजनीतिक दलों के प्रतिनिधि उपस्थित थे।

सहनी ने चिराग की क्लास लगा दी, कहा सोने का चम्मच लेकर पैदा हुए

By Editor


Notice: ob_end_flush(): Failed to send buffer of zlib output compression (0) in /home/naukarshahi/public_html/wp-includes/functions.php on line 5464