राजद के राज्य कार्यालय में संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए प्रदेश उपाध्यक्ष शिवचन्द्र राम, विधायक रेखा देवी पासवान, अनुसूचित जाति प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष अनिल कुमार साधु,  प्रदेश राजद प्रवक्ता सारिका पासवान,  प्रदेश महासचिव निर्भय कुमार अम्बेदकर एवं प्रमोद कुमार राम ने संयुक्त रूप से कहा कि गृहमंत्री अमित शाह द्वारा राज्यसभा में संविधान निर्माता भारत रत्न बाबा साहब डॉ भीमराव अम्बेदकर के संबंध में जो अपमानजनक भाषा इस्तेमाल किया है उसकी घोर निंदा करते हैं और गृहमंत्री अमित शाह से इस्तीफा तथा देश के लोगों से माफी की मांग करते है। उन्होंने आज ही राज्यभर में अमित शाह का पुतला जलाने की घोषणा की।

पूर्व मंत्री शिवचन्द्र राम ने कहा कि गृहमंत्री अमित शाह का बयान निंदनीय और नब्बे प्रतिशत आबादी को मर्माहत करने वाला है। कहीं न कहीं इस तरह का बयान संविधान पर चर्चा के समय दिया जाना बाबा साहब के संवैधानिक व्यवस्था को कमजोर करने की साजिश के तहत भाजपा और आरएसएस के इशारे पर दिया गया बयान है। कहा कि बाबा साहब ने जो हक और अधिकार शोषितों, वंचितों और नब्बे प्रतिशत आबादी को दिया है उसे छीनने के लिए भारतीय जनता पार्टी लगातार प्रयासरत है और इस तरह का अपमानजनक वक्तव्य एक सोची समझी साजिश का नतीजा है।

कहा कि भारत सरकार के मंत्री चिराग पासवान और जीतनराम मांझी स्पष्ट करें कि क्या बाबा साहब के प्रति अपमानजनक भाषा इस्तेमाल करने वाली भाजपा के साथ वो इसी तरह से बने रहेंगे या वो इस पर अपनी चुप्पी भी तोड़ेंगे। भाजपा को यह घोषणा करना चाहिए कि जब अमित शाह बाबा साहब का अपमान कर रहे थे तो किसी भी भाजपा सदस्य ने इसका प्रतिकार क्यों नहीं किया। क्या भाजपा बाबा साहब को अपमानित करने वाले अमित शाह के साथ खड़ी है।

————-

माई-बहिन योजना से राजद समर्थकों में जबरदस्त उत्साह, नालंदा में गांव-गांव प्रचार

———–

इस अवसर पर अनुसूचित जाति प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष अनिल कुमार साधु, विधायक रेखा पासवान ने कहा कि सड़क से लेकर सदन तक बाबा साहब के अपमान के खिलाफ राष्ट्रीय जनता दल संघर्ष और आन्दोलन करेगा।

तेजस्वी बोले भाजपाइयों कान खोलकर सुन लो, बाबा साहेब का अपमान नहीं सहेंगे

प्रदेश राजद प्रवक्ता एजाज अहमद ने बताया कि अम्बेदकर को अपमानित करने वाली भाषा के खिलाफ अमित शाह का पुतला दहन किया जायेगा।

By Editor


Notice: ob_end_flush(): Failed to send buffer of zlib output compression (0) in /home/naukarshahi/public_html/wp-includes/functions.php on line 5464