राजद की संघर्षशील छवि का परिणाम जाप नेता राजद में शामिल

नए साल में जिस प्रकार तेजस्वी ने रोजगार, अपराध सहित जनता के हर मुद्दों पर संघर्ष किया है, उसका नतीजा आने लगा है। आज जाप के महासचिव राजद में शामिल हो गए।

जन अधिकार पार्टी के प्रदेश महासचिव श्रवण कुमार उर्फ भोला बाबू समेत सैंकडों पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं ने आज राजद की सदस्यता ग्रहण की। राष्ट्रीय जनता दल के प्रदेश कार्यालय 02 वीरचंद पटेल पथ, पटना में आज राजद के प्रदेश अध्यक्ष जगदानन्द सिंह के समक्ष जन अधिकार पार्टी के प्रदेश महासचिव श्रवण कुमार भोला बाबू के नेतृत्व में सैंकड़ों की संख्या में जन अधिकार पार्टी के पदाधिकारियों एव कार्यकर्ताओं ने आज राष्ट्रीय जनता दल में शामिल हो गये और राजद के नीति एवं सिद्धांतों पर चलने का संकल्प लिया।

राजद का बड़ा आरोप, मधुबनी जनसंहार में मंत्री का हाथ

पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष जगदानन्द सिंह ने शामिल होने वाले को राजद की सदस्यता दिलाते हुए कहा कि राष्ट्रीय जनता दल शुरू से हीं समाजवाद के सिद्धांत पर चलने वाली पार्टी है और हम पूरे बिहार में समाजवाद को मजबूती प्रदान करेंगे। राष्ट्रीय जनता दल डाॅ0 राममनोहर लोहिया, महात्मा गांधी,जयप्रकाश नारायण एवं जननायक कर्पूरी ठाकुर के सिद्धांतों पर अमल करते हुए अत्याचार, व्यविचार एवं विधान सभा में जिस प्रकार महागठबंधन के विधायकों के साथ दुव्र्यवहार किया गया उसे राष्ट्रीय जनता दल बर्दाश्त नहीं करेगा और सड़क से लेकर सदन तक इस लड़ाई को लड़ने का काम किया जायेगा।

इमारत शरिया के अमीर मौलाना वली रहमानी इंतकाल कर गये

इस अवसर पर विधानसभा के पूर्व अध्यक्ष उदय नारायण चैधरी, राष्ट्रीय महासचिव श्याम रजक, प्रदेश उपाध्यक्ष डाॅ. तनवीर हसन, पूर्व विधायक शक्ति सिंह यादव, प्रदेश प्रवक्ता चितरंजन गगन, प्रदेश महासचिव मदन शर्मा,निराला यादव, धर्मेन्द्र पटेल, डाॅ0 प्रेम कुमार गुप्ता,निर्भय अम्बेदकर, चन्देश्वर प्रसाद सिंह, प्रमोद कुमार राम, संजय यादव,डाॅ0 कुमार राहुल सिंह , भाई अरुण एवं मनोज यादव भी उपस्थित थे।

लाख रुपए किलोवाली सब्जी की खेती का प्रचार फेक निकला

सदस्यता ग्रहण करने वाले प्रमुख नेताओं में श्री चन्द्र प्रकाश, पंकज
कुमार, कौशल कुमार, संतोष कुमार शाही, निरंजन पाण्डेय, अजय कुमार सिंह,रविन्द्र पाण्डेय, मुकेश सिंह समेत सैंकड़ों नेता एवं कार्यकर्ता शामिल
थे।

By Editor


Notice: ob_end_flush(): Failed to send buffer of zlib output compression (0) in /home/naukarshahi/public_html/wp-includes/functions.php on line 5427