राजद नेता इसराइल मंसूरी ने किया अस्पताल का उद्घाटन एवं पुरस्कार वितरण

आज मोतीपुर बाजार छोटी मस्जिद के पास Apollo diagnostics and ECG centre का उद्घाटन राजद के प्रदेश महासचिव इसराइल मंसूरी ने किया मौके पर डॉ मोहम्मद उमैर पूर्व प्रमुख मंगल यादव रवि कुशवाहा डॉ बी एल राम मनोज चौरसिया मो खुशनूर सहित सैकड़ों लोग उपस्थित हुए।

RJD के उम्मीदवारों की सूचि यह है

आज कांटी विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत बांगड़ा चौपान ज्ञानदीप पब्लिक स्कूल के ग्राउंड में बाबा साहेब डॉ भीमराव अंबेडकर क्लब कबड्डी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिस के विजेता डॉ अंबेडकर कॉलेज बांगड़ा चौहान ने 60 point के साथ उपविजेता गोविंदपुर वैशाली 40 पॉइंट को 20 पॉइंट से हराया।

ब्रेकिंग:टूट गया NDA, नीतीश के खिलाफ लड़ेगी LJP

मुख्य अतिथि राजद के प्रदेश महासचिव इसराइल मंसूरी ने विजेता टीम को ट्रॉफी प्रदान किया साथ ही उन्होंने कहा कि अगर आपका विश्वास मेरे साथ होगा तो आने वाले समय में कांटी विधानसभा में खिलाड़ियों के लिए मैदान सहित सभी तरह की व्यवस्था की जाएगी।

महागठबंधन के सभी दलों का ऐलान, तेजस्वी हमारे नेता

इस अवसर पर राजद प्रखंड अध्यक्ष सुरेंद्र राय प्रेम पासवान गणेशा साह पूर्व सरपंच नरेश साह रवि कुशवाहा सुनील राम मो मोशिम उमा राय डॉ बी एल राम शिक्षक रामदास जी मो कुतुबुद्दीन राजेंद्र साह अहमद हुसैन सरफराज उर्फ कौनेन नवोध मांझी मो मोनू पंकज राय लल्लन यादव दशरथ राय मोहम्मद कलाम युसूफ अंसारी सहित सैकड़ों खेल प्रेमी मौजूद रहे।

By Editor


Notice: ob_end_flush(): Failed to send buffer of zlib output compression (0) in /home/naukarshahi/public_html/wp-includes/functions.php on line 5464