राजद के कद्दावर नेता व प्रधान महासचिव मुद्रिका सिंह यादव का पटना एक एक निजी अस्पताल में मंगलवार शाम पौने पांच बजे देहांत हो गया.
डाक्टरों का कहना है कि उन्हें ब्रेनहेमरेज हुआ था. 67 वर्षीय मुंद्रिका सिंह यादव की मौत पर राजद के राष्ट्रीय अध्याक्ष लालू प्रसाद ने निजी क्षति बताया है. मौत की खबर फैलती ही लालू प्रसाद यादव के अलावा भाजपा नेता सुशील मोदी समेत अनेक नेता अस्पताल पहुंचे हैं.
उधर कांग्रेस नेता, जो अस्पताल में मौजूद थे, उन्होंने बताया कि श्री यादव के अंतिम दर्शन के लिए अनेक नेता पहुंचे हैं. श्री यादव को कल ही जहानाबाद के उनके पैतृक आवास से पटना लाया गया था. पारिवारिक सूत्रों का कहना है कि उन्हें पहले से डेंगू था जिसके कारण वह काफी कमजोर हो गये थे. इससे पहले मुख्यमंत्री ने उनके परिजनों से फोन पर बात की थी. उन्हें देखने पहुंचने वालों में राजद के अनेक नेताओ के अलावा मंत्री कृष्णनंद वर्मा समेत अनेल नेता शामिल हैं.
गौरतलब है कि मुद्रिका सिंह यादव राजद के प्रभावशाली नेताओं में गिने जाते थे. वह राबड़ी देवी मंत्रिमंडल में स्वास्थ्य मंत्री भी रह चुके थे. फिलहाल जहानबाद से राजद के विधायक थे.
इस बीच स्वास्थ्य सचिव आरके महाजन ने सरकार की तरफ से घोषणा की थी कि उनके इलाज पर हुए सारे खर्च बिहार सरकार वहन करेगी.
पिछले कुछ महीने में राजद के दूसरे बड़े नेता हैं जिनकी मौत हो गयी है. इससे पहले अररिया के सांसद तस्लीमुद्दीन का निधन हो गया था.