रघुवंश की बिगड़ी हालत, ICU में भर्ती, अनेक नेता दिल्ली रवाना

राष्ट्रीय जनता दल (RJD)के कद्दावर नेता और पूर्व केंद्रीय मंत्री रघुवंश प्रसाद सिंह (Raghuvansh Prasad Singh) की तबीयत अचानक बिगड़ गई है। गंभीर स्थिति में उन्हें दिल्‍ली के अखिल भारतीय अायुर्विज्ञान संस्‍थान (Delhi AIIMS) के आइसीयू (ICU) में भर्ती कराया गया है।

रंघुवंश ने पीएम मोदी को बताया झांसा राम, कहा- ‘नोटबंदी फेल हुई तो नकबंदी पर उतर आये’

इधर पटना से राजद के अनेक नेता दिल्ली रवाना हो गये हैं. अनेक नेता पटना एयर पोर्ट पर पहुंच कर फ्लाइट पकड़ने की कोशिश कर रहे हैं. बताया जा रहा है कि इस खबर को सुन कर लालू प्रसाद भी चिंत हैं.

रघुवंश प्रसाद सिंह कुछ दिनों से दिल्ली एम्स में इलाज करा रहे हैं। इस दौरान तबीयत बिगड़ने के कारण अब उन्हें आइसीयू में शिफ्ट कर दिया गया है।

गौरतलब है कि कुछ दिन पहले रघुवंश प्रसाद सिंह कोरोना संक्रमित हो गये थे और उनका इलाज पटना एम्स में हुआ. जिसके बाद उनकी तबियत ठीक भी हो गयी थी. लेकिन बाद में उनकी तबियत फिर बिगड़ गयी तो उन्हें दिल्ली एम्स में भर्ती कराया गया था. लेकिन आज अचानक उनकी तबियत बिगड़ने के बाद डाक्टरों ने उन्हें आईसीयू में श्फ्ट कर दिया है. राजद के नेता इसराइल मंसूरी ने रघुवंश प्रसाद की तबियत बिगड़ने की खबर सुनते ही पटना एयर पोर्ट पर पहुंचे. वह जल्द से जल्द दिल्ली जा कर अपने नेता का हाल चाल लेना चाहते हैं.

आपको याद दिला दें कि पिछले दिनों रघुवंश प्रसाद सिंह अचनाक तब चर्चा में आये थे जब उन्होंने पटना एम्स से ही राजद उपाध्यक्ष पद से इस्तीफा दे दिया था. उनका कहना था कि रामा सिंह को पार्टी में शामिल कराने का फैसला उनसे राय लिये बिना किया गया. इसके बाद राजद ने रामा सिंह को पार्टी मे शामिल कराने के फैसले को टाल दिया था. राजद का शीर्ष नेतृत्व उनके स्वस्थ होने का इंतजार कर रहा है ताकि वह वापस आयें तो इस मुद्दे पर उनसे बातचीत की जा सके.

By Editor


Notice: ob_end_flush(): Failed to send buffer of zlib output compression (0) in /home/naukarshahi/public_html/wp-includes/functions.php on line 5427