बिहार में बढ़ते अपराध और गिरती कानून व्यवस्था के खिलाफ  राजद 15 सितंबर को राजभवन मार्च करेगा। राजभवन मार्च की तैयारी के लिए तैयारी समिति की बैठक राष्ट्रीय उपाध्यक्ष उदय नारायण चैधरी की अध्यक्षता में हुई। बैठक का संचालन पटना जिला राजद अध्यक्ष दीनानाथ सिंह यादव ने की।

वक्ताओं ने कहा कि बिहार में लगातार हत्याएं, लूट, लोगों को घरों से खींचकर मॉब लिंचिंग तथा महिलाओं के साथ बलात्कार की घटनाएं हो रही हैं लेकिन शासन और प्रशासन इस मामले में चुप्पी साधे हुए हैं। सरकार का इकबाल समाप्त हो गया है और लोग खौफ के साये में जी रहे हैं। अब तो घर में भी लोग सुरक्षित नहीं है, बाहर निकलने से लोगों को डर लग रहा है और ऐसा लगता है कि बिहार में सरकार नाम की कोई चीज नहीं है। जहां अपराधी अपराध करने में मश्त है वहीं शासन-प्रशासन पश्त है और सरकार में बैठे हुए नेता, पदाधिकारी मलाई काटने में व्यस्त है। इन सब घटनाओं को लेकर राष्ट्रीय जनता दल के राज्य कार्यालय से राजभवन मार्च किया जायेगा। राजद प्रवक्ता एजाज अहमद ने बताया कि बैठक में राष्ट्रीय महासचिव बिनू यादव, प्रदेश उपाध्यक्ष तनवीर हसन, पूर्व विधायक आजाद गांधी, अनवर आलम, उदय मांझी, सारिका पासवान सहित अनेक नेता उपस्थित थे।

———-

CJI डीवाई चंद्रचूड़ घर पहुंचे पीएम मोदी, देश अवाक

——-

राजद का सदस्या अभियान

राजद का सदस्यता अभियान18 सितम्बर, 2024 से शुरू होगा। राष्ट्रीय अध्यक्ष लालू प्रसाद सदस्यता अभियान की शुरूआत पटना से करेंगे।

 

संविधान के प्रहरी सीताराम येचुरी नहीं रहे, शोक की लहर

 

By Editor


Notice: ob_end_flush(): Failed to send buffer of zlib output compression (0) in /home/naukarshahi/public_html/wp-includes/functions.php on line 5464