बिहार की मुख्य विपक्षी राष्ट्रीय जनता दल वर्ष 2019 में होने वाले लोकसभा चुनाव को ध्यान में रखते हुए अपनी राजनीतिक शक्ति और बढ़ाने के उद्देश्य से संगठनात्मक चुनाव की घोषणा की है। राजद अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव और उनके पुत्र एवं विधानसभा में प्रतिपक्ष के नेता तेजस्वी प्रसाद यादव की गैर मौजूदगी में पहली बार पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी की अध्यक्षता में 10 सर्कुलर रोड स्थित उनके सरकारी आवास पर पार्टी की बैठक हुयी।

लालू-तेजस्‍वी की बिना हुई राजद की बैठक

बैठक में राजद के वर्ष 2017-2020 के लिए संगठनात्मक चुनाव के कार्यक्रम की घोषणा की गयी। बैठक में 23 और 24 अक्टूबर को प्राथमिक एवं प्रखंड इकाइयों के सदस्यों का चुनाव, 25 से 28 अक्टूबर तक प्रखंड इकाइयों एवं प्रखंडों से जिला परिषद के सदस्यों का चुनाव, 30 अक्टूबर से 02 नवम्बर तक जिला इकाइयों एवं जिलों से राज्य परिषद के सदस्यों का चुनाव, 04 से 07 नवम्बर तक प्रदेश अध्यक्ष, राज्य कार्यकारिणी के सदस्यों तथा राष्ट्रीय परिषद के सदस्यों का चुनाव और 20 नवम्बर को राष्ट्रीय परिषद की बैठक में राष्ट्रीय अध्यक्ष का चुनाव तथा नवनिर्वाचित राष्ट्रीय अध्यक्ष की अध्यक्षता में पार्टी का खुला अधिवेशन होगा। बैठक में संगठनात्मक चुनाव के लिए मुख्य निर्वाची पदाधिकारी पूर्व सांसद और पार्टी के वरिष्ठ नेता जगदानंद सिंह को तथा सहायक निर्वाची पदाधिकारी चितरंजन गगन को बनाया गया है। बैठक में पार्टी के सभी विधायक, विधान पार्षद और सभी जिलाध्यक्ष उपस्थित थे।

By Editor


Notice: ob_end_flush(): Failed to send buffer of zlib output compression (0) in /home/naukarshahi/public_html/wp-includes/functions.php on line 5427