मकर संक्रांति के बाद राजद राज्य की राजनीति में नया भूचाल लाने की तैयारी में है। माई-बहिन मान योजना के कारण पहले ही जदयू-भाजपा और एनडीए को कुछ समझ में नहीं आ रहा है, इस बीच राजद ने बड़े एलान की तैयारी कर ली है। पार्टी से मिली जानकारी के अनुसार 18 जनवरी को पटना के एक बड़े होटल में राजद की राष्ट्रीय कार्य समिति की बैठक होगी।

राजद कार्यालय से मिली जानकारी के अनुसार पार्टी के राष्ट्रीय प्रधान महासचिव अब्दुल बारी सिद्दीकी ने राष्ट्रीय अध्यक्ष के निदेशानुसार राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक दिनांक 18 जनवरी 2025 को पटना में आहूत की गई है, जिसकी अधिसूचना आज जारी की गई। राष्ट्रीय महासचिव भोला यादव ने बताया कि होटल मौर्य  पटना के अशोक हॉल (लोकनायक जयप्रकाश नारायण सभागार ) में बैठक होगी।

तेजस्वी यादव ते नेतृत्व में चल रहे कार्यकर्ता दर्शन और संवाद यात्रा से समर्थकों में उत्साह है। तेजस्वी यादव की दो घोषणाएं अभी ही गांव-गांव पहुंच गई हैं, जिनमें पहला माई-बहिन मान योजना है, जिसके तहत राज्य की हर महिला को 2500 रुपए हर महीने दिए जाएंगे तथा 200 यूनिट बिजली फ्री। राजद सूत्रों ने बताया कि पार्टी ने फिलहाल जो मोमेंटम तैयार किया है, उसे बनाए रखना है। पार्टी जदयू-भाजपा को कोई मैका नहीं देना चाहती। पार्टी के इन दोनों वादों से राजद आक्रामक दिख रहा है और जदयू-भाजपा अभी तक इन दोनों योजनाओं की काट नहीं खोज पा रही है। वहीं जदयू आंतरिक संकट से तथा एनडीए खींचतान से परेशान है। राजद की कोशिश है कि एनडीए की आपसी खींचतान और समन्वय की कमी का परा लाभ उठाया जाए। अभी तक नीतीश कुमार तथा भाजपा के संबेधों में आई दरार पट नहीं पाई है।

———–

नए साल पर पहले तेजस्वी, फिर लालू ने किया सियासी धमाका, भाजपा सन्न

———-

राजनीतिक क्षेत्र में इस बात की चर्चा शुरू हो गई कि राजद की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक में जरूर कोई बड़ा फैसला होगा। सबकी नजर अब राजद की बैठक पर है।

अनशन में करोड़ों की हाईटेक वैन से घिर गए प्रशांत किशोर

By Editor


Notice: ob_end_flush(): Failed to send buffer of zlib output compression (0) in /home/naukarshahi/public_html/wp-includes/functions.php on line 5464