राजद की आधिकारिक लिस्ट : महिलाओं की बम्पर हिस्सेदारी, अगड़ों की भी भागीदारी
बिहार चुनाव के प्रथम चरण के लिए राष्ट्रीय जनता दल (RJD) ने उम्मीदवारों का औपचारिक ऐलान कर दिया है. 42 सीटों के उम्मीदवारों की सूचि में महिलाओं को बम्पर हिस्सेदारी मिली है जो अबतक की सबसे बड़ी है. वहीँ सामाजिक समीकरणों के अनुरूप अगड़ों की भी भागीदारी सुनिश्चित करने की भरपूर कोशिश की गयी है.
बिहार चुनाव के प्रथम चरण पर 28 अक्टूबर को 16 ज़िलों के 71 विधान सभा निर्वाचन क्षेत्रों पर चुनाव होना है. आज राजद द्वारा बिहार विधान सभा चुनाव 2020 के लिए 42 उम्मीदवारों की घोषणा की गयी है. जिनमें दस महिला उम्मीदवार है. राष्ट्रीय जनता दल ने बिहार में सामाजिक समीकरणों को ध्यान में रखकर बिहार चुनाव के पहले चरण के लिए 42 उम्मीदवारों की सूचि जारी की है. इस लिस्ट में महिलाओं को एक चौथाई प्रतिनिधित्व दिया गया है. इसके साथ ही राजद ने भूमिहार एवं राजपूत समाज जैसे उच्च जाति के उम्मीदवारों को भी चुनाव में उतारा है.
राजद ने जहाँ बिहार के प्रथम चरण के लिए जिन 16 ज़िलों के 71 सीटों पर चुनाव होने वाले है के सामाजिक सामाजिक समीकरणों को ध्यान में रखकर उच्च जाति एवं महिला उम्मीदवारों को मैदान में उतारा है. वहीँ तीन मुस्लिम उम्मीदवारों को भी टिकट दिया है. जिन मुस्लिम उम्मीदवारों का नाम लिस्ट में है उनमें जावेद अंसारी बांका से, मोहम्मद नेहालुद्दीन रफीगंज से और मोहम्मद कामरान गोविंदपुर विधान सभा क्षेत्र से राजद के उम्मीदवार होंगे।
बिहार में महागठबंधन के तहत राजद इन्ही 42 सीटों पर चुनाव लड़ेगी। निम्नलिखित उम्मीदवारों के नाम पर अंतिम मुहर लग गयी है. आइए जानते हैं कि राजद की ओर से बिहार विधान सभा चुनाव में किस सीट से कौन उम्मीदवार होंगे।
- कुर्था- बागी कुमार वर्मा,
- ब्रह्मपुर- शंभुनाथ यादव,
- मोकामा- अनंत सिंह,
- सूर्यगढ़ा- प्रहलाद यादव,
- मखदूमपुर- सतीश दास,
- रजौली- प्रकाशवीर,
- मोहनिया- संगीता देवी,
- दिनारा- विजय मंडल,
- शेरघाटी- मंजू अग्रवाल,
- डेहरी- फतेह बहादुर कुशवाहा,
- मुंगेर- अविनाश कुमार,
- रफीगंज- मो. नेहालुद्दीन,
- बांका- जावेद इकबाल अंसारी,
- बड़ाहरा- सरोज यादव,
- गुरुआ- विनय यादव,
- मसौढ़ी- रेखा पासवान,
- बाराचट्टी- समता देवी,
- बेलहर- रामदेव यादव,
- बोधगया- सर्वजीत कुमार,
- जदगीशपुर- रामविशुन सिंह लोहिया,
- नोखा- अनीता देवी,
- जमुई- विजय प्रकाश,
- रामगढ़- सुधाकर सिंह,
- झाझा- राजेंद्र यादव,
- बेलागंज- सुरेंद्र यादव,
- चकाई- सावित्री देवी,
- शाहपुर- राहुल तिवारी,
- जहानाबाद- सुदय यादव,
- शेखपुरा- विजय सम्राट,
- गोह- भीम सिंह,
- नबी नगर- डब्लू सिंह,
- ओबरा- ऋषि सिंह,
- नवादा- विभा देवी,
- तारापुर- दिव्या प्रकाश,
- अतरी- अजय यादव,
- भभुआ- भरत बिंद,
- धुरैया- भूदेव प्रसाद,
- इमामगंज- उदय नारायण चौधरी,
- संदेश- किरण देवी,
- कटोरिया- स्वीटी हेम्ब्रम,
- सासाराम- विजय गुप्ता,
- गोविंदपुर- मोहम्मद कामरान।
इससे पहले महागठबंधन के सभी दलों ने सर्वसम्मति से राष्ट्रीय जनता दल नेता तेजस्वी यादव के नेतृत्व में चुनाव लड़ने का ऐलान किया था. महागठबंधन की तरफ से CM पद के उम्मीदवार तेजस्वी होंगे इसपर भी मुहर लग चूका है. महागठबंधन में सीट बटवारे के तहत राजद को 144, कांग्रेस को 70 एवं वाम दलों को 29 सीटें दी गयी है.