राष्ट्रीय जनता दल के राष्ट्रीय निर्वाचन पदाधिकारी डॉ रामचन्द्र पूर्वे ने पार्टी के वरिष्ठ नेता, पूर्व विधान पार्षद डॉ तनवीर हसन को सांगठनिक सत्र 2025 – 2028 के लिए बिहार का राज्य निर्वाचन पदाधिकारी नियुक्त किया है।
पार्टी के सहायक राष्ट्रीय निर्वाचन पदाधिकारी चित्तरंजन गगन ने बताया कि अन्य राज्यों के लिए राज्य निर्वाचन पदाधिकारीयों के चयन की प्रक्रिया चल रही है। जल्द ही बिहार के सहायक राज्य निर्वाचन पदाधिकारी सहित अन्य राज्यों के लिए राज्य निर्वाचन पदाधिकारीयों एवं सहायक राज्य निर्वाचन पदाधिकारीयों की घोषणा कर दी जाएगी। मनोनीत राज्य निर्वाचन पदाधिकारी डॉ तनवीर हसन को जिला चुनाव पदाधिकारी एवं सहायक जिला चुनाव पदाधिकारी को नियुक्त कर राष्ट्रीय कार्यकारिणी द्वारा घोषित चुनाव कार्यक्रम के अनुसार प्राथमिक ईकाई ( बूथ स्तरीय कमेटी) से लेकर राज्य ईकाई का चुनाव पार्टी संविधान के प्रावधानों के अनुसार सम्पन्न कराने का निर्देश दिया गया है।
गगन ने कहा कि राष्ट्रीय निर्वाचन पदाधिकारी डॉ रामचन्द्र पूर्वे के निर्देश पर आगामी 6 मार्च को बिहार के सभी जिलाध्यक्षों और जिला प्रभारियों की संयुक्त बैठक प्रदेश कार्यालय पटना में बुलाई गई है जिसमें पार्टी द्वारा चलाए जा रहे सदस्यता अभियान की समीक्षा की जाएगी।
नए कांग्रेस प्रभारी पटना पहुंचे, पुराने कांग्रेसियों की परेशानी बढ़ी