RJD नेताओं पर पुलिस का लाठ चार्ज, तेज-तेजस्वी हिरासत में
अपनी अनेक मांगों के लिए विधानसभा का घेराव करने पहुंचे राष्ट्रीय जनता दल के कार्यकर्ताओं पर पुलिस ने वाटरकैनन के बाद लाठी चार्ज किया. जिसमें अनेक कार्यकर्ता घायल हुए. उधर तेजस्वी यादव व तेज प्रताप यादव को हिरासत में ले लिया गया है.
NO CAA के गमछा में तेजस्वी का रोड शो, जीता असमियों का दिल
हिरासत में लिये जाने के पहले तेजस्वी यादव ने कहा लाठी खाएँगे, जेल जाएँगे, पर इस दम्भी सरकार को जनता के कदमों पर लाएँगे!
राष्ट्रीय जनता दल के युथ विंग ने 23 मार्च को विधान सभा घेराव के लिए गांधी मैदान से मार्च निकाला था. इसमें हजारों कार्यकर्ताओं का नेतृत्व खुद तेजस्वी यादव ने किया.
जैसे ही मार्च आगे बढ़ा पुलिस ने उन्हें नियंत्रित करने की कोशिश की. इसके बाद वाटर कैनन से बौछार की जिसके बाद लोगों में अफरातफरी फैल गयी. इस दौरान रोडेबाजी भी हुई. पुलिस ने लाठी चार्ज किया जिसमें अनेक लोग जख्मी हो गये.
इस बीच राजद के विधायक जीतेंद्र राय ने कहा लोकतंत्र में विरोध प्रदर्शन पर लाठीचार्ज की परंपरा नहीं थी। यह अनुकम्पाइयों ने शुरू किया है। जो धोखे से सत्ता हथियाते हैं वो अक्सर जनांदोलन से डरते हैं.
राष्ट्रीय जनता दल ने शहीद दिवस के अवसर पर बेरोजगार, भ्रष्टाचार व अन्य मुद्दों के खिलाफ विधान सभा घेराव का आह्वान किया था.
पुलिस का कहना है कि प्रशासन ने विधान सभा मार्च की अनुमति नहीं दी थी.