बिहार चुनाव नतीजे: RJD के अब्दुल बारी सिद्दीकी चुनाव हारे
राष्ट्रीय जनता दल (RJD) के वरिष्ठ नेता अब्दुल बारी सिद्दीकी (Abdul Bari Siddiqui) चुनाव हार गए हैं. उन्हें भाजपा के उम्मीदवार मुरारी मोहन झा ने उन्हें 5000 मतों से हराया.
अब्दुल बारी सिद्दीकी लालू प्रसाद यादव, राबड़ी देवी और तेजस्वी यादव तीनों के समय मंत्री रह चुके हैं.
अब्दुल बारी सिद्दीकी ने दरभंगा के केवटी विधानसभा क्षेत्र से चुनाव लड़ा था. इससे पहले वह अलीनगर विधानसभा क्षेत्र से चुनाव लड़ चुके हैं.
वहीँ भाजपा के केवटी से उम्मीदवार मुरारी मोहन झा ने पार्टी और कार्यकर्ताओं को इसका श्रेय देते हुए शुक्रिया कहा है. उन्होंने कहा कि कार्यकर्ताओं की जीत हुई है.
सिद्दीकी की हार को राजद के लिए बड़ा झटका माना जा रहा है. अब सवाल उठ रहे हैं कि क्या अब्दुल बारी सिद्दीकी का राजनीतिक करियर अब समाप्ति की और अग्रसर है ?
बिहार चुनाव परिणाम आने शुरू हो गए हैं. लगभग 100 सीटों पर कांटे की टक्कर चल रही है एवं प्रतिद्वान्धियों में 500-1000 वोटों का अंतर चल रहा है.
अभी तक के रुझानों के अनुसार एनडीए 120 और महागठबंधन 110 सीटों पर बढ़त बनाये हुई है.
निर्वाचन आयोग के मुताबिक मतगणना का कार्य धीमा चल रहा है एवं स्पष्ट रूप से परिणाम आने में देर रात तक का समय लग सकता है.