एनडीए के घटक दल राष्ट्रीय लोक समता पार्टी (रालोसपा) ने आज पटना के ऐतिहासिक गांधी मैदान में अपना शक्ति प्रदर्शन किया. रालोसपा के शिक्षा सुधार संकल्प महासम्मेलन में राज्य के कोने-कोने से कार्यकर्ता जुटे. वहीं, रैली को संबोधित करते हुए रालोसपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष व केंद्रीय मानव संसाधन विकास राज्य मंत्री उपेंद्र कुशवाहा ने जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष व बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से राज्य शिक्षा में सुधार के लिए समर्थन मांगा.
नौकरशाही डेस्क
कुशवाहा ने कहा कि रालोसपा ने शराबबंदी का समर्थन किया था. दहेज प्रथा और बालविवाह के खिलाफ अभियान को भी रालोसपा का समर्थन है. इसलिए अब मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को भी इस दिशा में समर्थन करना चाहिए. हमलोग मिलजुल कर शिक्षा व्यवस्था बेहतर करेंगे. हमारा साथ दीजिए. केंद्र और राज्य में जब 27 साल बाद एक सरकार है. शिक्षा सहित हर क्षेत्र में सुधार की भरपूर संभावना है.
साथ ही रालोसपा अध्यक्ष ने ये भी कहा कि एनडीए में आने के बाद नीतीश में परिवर्तनं आया है. कुशवाहा ने कहा कि नारा मात्र लगाने से कोई सीएम नहीं बनता है अगर ऐसा होता तो मैं खुद आठ दिनों का यज्ञ करवा देता. 1980 के बाद से ही बिहार की शिक्षा के स्तर में गिरावट आयी है. इस बात को बिहार के साथ-साथ केंद्र सरकार ने भी माना है. डिग्री लाओ, नौकरी पाओ व्यवस्था से शिक्षा बर्बाद हुआ. जो शिक्षक पढ़ा नहीं सकते, उन्हें दूसरे काम में लगाया जाना चाहिए.
बाद में कुशवाहा ने कार्यक्रम के दौरान मंच से ही अपने कार्यकर्ताओं को शिक्षा में सुधार के लिये शपथ दिलाया. वहीं, इससे पहले रालोसपा की ओर से नागमणि, श्रीभगवान सिंह कुशवाहा समेत अन्य कई नेताओं ने बिहार की बदहाल शिक्षा व्यवस्था पर चिंता जाहिर की और एक सुर में कहा कि शिक्षा में सुधार के लिए रालोसपा सदैव आगे रहेगी।