संसद के भीतर और बाहर विपक्ष ने नए तेवर से भाजपा को घेरा है। संसद के मुख्य द्वार पर विपक्षी सासंद बुधवार को समय से पहले पहुंचे। वे हाथ में गुलाब और तिरंगा लिए थे। उन्होंने संसद पहुंचने वाले भाजपा सदस्यों तथा मंत्रियों को गुलाब तथा तिरंगा भेंट किए। खास बात यह थी कि तिरंगा लेते हुए भाजपा सदस्य संकोच में दिखे, कुछ परेशान दिखे। वजह यह थी कि तिरंगे के भीतर लिखा था देश बिकने मत दो। जाहिर है उनका इशारा अडानी की तरफ था।

संसद के द्वार पर गुलाब तथा तिरंगा लेकर राहुल गांधी, प्रियंका गांधी सहित विपक्ष के सभी प्रमुख सांसद थे। जब केंद्रीय मंत्री राजनाथ सिंह पहुंचे, तो खुद राहुल गांधी ने आगे बढ़ कर उन्हें गुलाब तथा तिरंगा भेंट किया।

उधर संसद के भीतर भी विपक्षी सांसदों ने जमकर हंगामा किया। राज्यसभा में चेयरमैन के खिलाफ विपक्ष ने अविश्वास प्रस्ताव पेश किया है। केंद्रीय मंत्री बोलने के लिए खड़े हुए और कहा कि राज्यसभा के सभापति धनकड़ जी जैसा कोई सभापति आज तक नहीं हुआ। वे सबको बराबर मौका देते हैं। उनके इतना बोलते ही विपक्षी सांसद शोर करने लगे। इसके बाद सभापति ने तुरत ही कार्यवाही स्थगित कर दी।

वहीं विपक्ष के नेता राहुल गांधी ने लोकसभा अध्यक्ष से मुलाकात करके उनके खिलाफ की गई अपमानजनक टिप्पणी को कार्यवाही से हटाने की मांग की। स्पीकर ने कहा कि हम गौर करेंगे। हालांकि अपमानजनक टिप्पणी अगर सत्ता पक्ष के खिलाफ होती तो सदन में ही उसी समय कार्यवाही से निकालने की घोषणा हो जाती।

—————

तेजस्वी ने पूछा 15 दिनों की यात्रा के लिए 2 अरब, 25 करोड़ क्यों खर्च कर रहे नीतीश

————

इंडिया गठबंधन में नेतृत्व के मसले पर भले ही अलग-अलग राय हो, लेकिन संसद के भीतर विपक्षी सांसदों ने आज फिर से अडानी का मुद्दा उठाया। कहा कि सरकार अडानी को बचाने के लिए चर्चा से बाग रही है और खुद ही सदन को चलने नहीं दे रही है। 13 दिसंबर को संविधान पर चर्चा होगी।

जस्टिस शेखर यादव के सांप्रदायिक भाषण पर सुप्रीम कोर्ट ने लिया संज्ञान

By Editor


Notice: ob_end_flush(): Failed to send buffer of zlib output compression (0) in /home/naukarshahi/public_html/wp-includes/functions.php on line 5464