बिहार का रूपौली विधानसभा क्षेत्र विभिन्न दलों की जोर आजमाइश का केंद्र बन गया है। इंडिया गठबंधन तथा एनडीए के कई प्रत्याशी सामने आ चुके हैं। 10 जुलाई को यहां मतदान है। कल नामांकन प्रक्रिया शुरू हो गई। यह सीट बीमा भारती के इस्तीफे से खाली हुई। पिछली बार 2020 चुनाव में उन्होंने जदयू प्रत्य़ाशी के बतौर जीत हासिल की थी, इसलिए जदयू इसे अपनी सीट मानता है। बीमा भारती राजद में शामिल हो गई, इसलिए राजद भी प्रत्याशी देने को तैयार है। इस सीट पर सीपीआई के प्रत्याशी पहले जीत चुके हैं। इसलिए उसने भी दावा ठोक दिया है। अब शनिवार को पूर्णिया के निर्दलीय सांसद पप्पू यादव ने भी रुपौली सीट पर दावा ठोक दिया है। उन्होंने कहा कि यह सीट कांग्रेस को मिलनी चाहिए। यही नहीं चिराग पासवान की पार्टी के नेता पूर्व विधायक शंकर सिंह ने पार्टी से इस्तीफा दे दिया है। उन्होंने निर्दलीय चुनाव लड़ने की घोषणा कर दी है। शंकर सिंह पिछली बार यहां दूसरे नंबर पर थे। इस बार चिराग एनडीए में हैं और यह सीट जदयू के पास है, इसलिए शंकर सिंह ने इस्तीफा दे दिया।
एक दिन पहले बीमा भारती ने चुनाव नहीं लड़ने की घोषणा की तथा कहा कि उनके पति अवधेश मंडल चुनाव लड़ेंगे। वे राजद से टिकट पाने का प्रयास कर रहे हैं। यह भी कहा जा रहा है कि अगर राजद ने उन्हें टिकट नहीं दिया, तो वे निर्दलीय मैदान में उतरेंगे।
————–
BJP केंद्र में रहे या राज्य में, पेपर लीक होना तय है : तेजस्वी
जदयू ने कलाधर मंडल को प्रत्याशी घोषित कर दिया है। वे पिछली बार भी यहां से चुनाव लड़ चुके हैं, लेकिन तब उन्हें बहुत कम वोट मिले थे। इस बार जदयू का टिकट मिलने से उनकी स्थिति मजबूत हुई है। सीपीआई पिछली बार यहां तीसरे नबर पर थी। उनके प्रत्याशी विकास चंद्र मंडल फिर प्रत्याशी हो सकते हैं। अभी तक पार्टी ने औपचारिक घोषणा नहीं की है। राजद ने भी प्रत्याशी की घोषणा नहीं की है।