सात शहरों में बनेगी बाइपास सड़क, नहीं लगेगा जाम : Tejashwi

विधानसभा में उप मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने पथ निर्माण विभाग से संबंधित बजट भाषण में कहा- सात शहरों में बनेगी बाइपास सड़क, जानिए अन्य सड़कों के बारे में।

उप मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने अपने बजट भाषण में पथ निर्माण विभाग की कई प्रस्तावित योजनाओं की जानकारी दी। कहा सात शहरों में बनेंगी बाइपास सड़कें। ये हैं वर्ष 2023-24 में दरभंगा जिलान्तर्गत बहेड़ी बाईपास, भोजपुर जिलान्तर्गत चँदवा से धनुपरा बाईपास, खगड़िया जिलान्तर्गत नगर सुरक्षा बांध बाईपास, गया जिलान्तर्गत गुरूआ बाईपास, किशनगंज जिलान्तर्गत बहादुरगंज बाईपास, सारण जिलान्तर्गत मशरख बाईपास प्रस्तावित है। (नाबार्ड सम्पोषित)

वित्तीय वर्ष 2022-23 में नाबार्ड ऋण के तहत लगभग ₹1850 करोड़ से अधिक की कुल 41 (25 पथ योजना एवं 16 पुल योजना) योजनाओं की स्वीकृति प्रक्रियाधीन है। इसके अन्तर्गत कुल 272 62 कि0मी0 वृहद जिला पथों के चौड़ीकरण एवं मजबूतीकरण का कार्य प्रस्तावित है। इसके निर्माण के फलस्वरूप ग्रामीण क्षेत्रों में आवागमन सुगम होगा तथा सरकार की अन्य सुविधाओं का लाभ ग्रामीणों तक सुगमता से पहुँचाया जा सकेगा। इनमें प्रमुख योजनाएँ हैंः-
नालन्दा जिलान्तर्गत नूरसराय – राजगीर ग्रीनफिल्ड पथ (₹862 करोड़),
पटना जिलान्तर्गत लोदीपुर से पैनाल भाया गोपालपुर पथ (₹50 करोड़),
मनेर से हल्दी छपरा भाया हाथी टोला पथ (₹40 करोड़),
दरभंगा जिलान्तर्गत करेह नदी पर हायाघाट के पास बने पुल से इनमाईत ढाला तक पुल का निर्माण (₹80 करोड़),
भोजपुर जिलान्तर्गत आरा-छपरा के बीच वीर कुंवर सिंह सेतु के पहुँच पथ का निर्माण कार्य (₹90 करोड़)
रोहतास जिलान्तर्गत अकबरपुर – अधौरा पथ (₹118 करोड़)
सीवान जिलान्तर्गत आन्दर – तीयर पथ में गंडक नहर के उपर सीवान-सिसवन पथ तक का कार्य (₹90 करोड़)
लखीसराय जिलान्तर्गत पचना रोड – लखीसराय – शेखपुरा पथ (₹65 करोड़)
सुपौल जिलान्तर्गत बी0एस0एस0 कॉलेज परसरमा से चैनसिंहपट्टी पथ
समस्तीपुर जिलान्तर्गत सरायरंजन से ककड़घट्टी पथ (₹35 करोड़)
सीतामढ़ी जिलान्तर्गत पुपरी से चोरौत पथ का निर्माण कार्य (₹70 करोड़) आदि सम्मिलित है।
केन्द्रीय सड़क अवसंरचना निधि
1.5 महोदय, केन्द्रीय सड़क अवसंरचना निधि ;ब्त्प्थ्द्ध के तहत राज्य में कुल 12 योजनाओं की स्वीकृति ₹1097.51 करोड़ की लागत से प्रदान की गई है, जो कार्यान्वित हैः-
पटना जिलान्तर्गत मीठापुर-खगौल मेन रोड संख्या-1 से गोरया मठ, मीठापुर बी एरिया रोड (₹35.13 करोड़)
पटना जिलान्तर्गत छितनावा (एन॰एच॰ 30) उसरी-दानापुर-षिवाला बाईपास (₹137.62 करोड़)
बक्सर जिलान्तर्गत इटाढ़ी-धनसोई पथ (₹38.31 करोड़)
मधुबनी जिलान्तर्गत निधि चौक से रेलवे स्टेशन महावीर मंदिर चौक तक (₹31 18 करोड़) –
गया जिलान्तर्गत एन0एच0-83 केे अवशेष पथांश (₹149.81 करोड़)
जहानाबाद जिलान्तर्गत एन॰एच॰ 83 के अवशेष पथांश जहानाबाद बाईपास के प्रारंभ से अन्त तक पथ (₹99.84 करोड़)
सिवान जिलान्तर्गत मैरवा-दरौली पथ (₹61 16 करोड़)
मुजफ्फरपुर जिलान्तर्गत बुढ़ी गंडक नदी पर अखाड़ा घाट पुल के नजदीक उच्चस्तरीय पुल (₹69.58 करोड़) का निर्माण कार्य
सारण जिलान्तर्गत रिविलगंज विशुनपुरा बाईपास पथ (₹228.53 करोड़)
सारण जिला अन्तर्गत अमनौर बाजार बाईपास पथ (₹69.23 करोड़)
गरखा बाईपास पथ (₹91 87 करोड़)
परसा बाजार बाईपास पथ (₹85.24 करोड़)
बिहार-झारखण्ड की सीमा पर रोहतास जिलान्तर्गत पण्डुका के पास सोन नदी पर ₹210 13 करोड़ की लागत से 1500 मीटर लम्बे उच्च स्तरीय आर0सी0सी0 पुल का निर्माण कार्य प्रगति में है।

नालंदा JDU अध्यक्ष बने अरशद, 10 जिलों के अध्यक्ष घोषित

By Editor


Notice: ob_end_flush(): Failed to send buffer of zlib output compression (0) in /home/naukarshahi/public_html/wp-includes/functions.php on line 5464