हाल ही में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात करने वाले अभिनेता सैफ अली खान के घर में घुसकर हमलावर ने चाकू से वार करके उन्हें घायल कर दिया। उन्हें अस्पताल में भर्ती किया गया है। तमाम बड़े स्टार उन्हें देखने पहुंच रहे हैं। हमले से महाराष्ट्र की भाजपा सरकार घिर गई है। दूसरी ओर नफरती गैंग हमले में घायल सैफ अली का मजाक उड़ाने में लगा है। हालांकि ऐसे लोगों की संख्या उन लोगों की तुलना में बहुत कम है, जो सैफ के लिए दुआएं कर रहे हैं। डॉक्टरों ने कहा है कि वे खतरे से बाहर हैं। उन्हें चाकू से छह वार किए गए। इनमें दो वार गहरे हैं। एक वार स्पाइन के निकट है।

अभिनेता सैफ अली खान के घर में सुबह करीब तीन बजे पायर स्पेस के रास्ते हमलावर घुसा। उसके घुसते ही घर में काम करने वाली नौकरानी की नींद खुल गई। उसने विरोध किया, तो हमलावर ने उसे घायल कर दिया, तब तक सैफ अली भी जग गए। उन्होंने विरोध किया, तो हमलावर ने चाकू से वार कर दिया। इसके बाद हमलावर सीढ़ियों के रास्ते उतर कर भाग गया।

हमले के बाद करीना कपूर ने सैफ अली के बड़े बेटे इब्राहिम अली खान को फोन से जानकारी दी। वे तुरत पहुंचे और अस्पताल ले गए। वे ऑटो रिक्सा से पिता को ले गए, क्यों कि घर में कार ड्राइव करने वाला कोई दूसरा नहीं था। उन्हें लीलावती अस्पताल सुबह साढ़े तीन बजे पहुंचाया गया।

————-

भागवत के बयान पर बवाल, तेजस्वी ने कहा बाबू कुंवर सिंह और कर्पूरी का किया अपमान

———–

घटना के बाद अभिनेता रणबीर कपूर सहित कई अन्य अभिनेता सैफ अली को देखने अस्पताल पहुंचे। कई नेता भी देखने पहुंचे, जिनमें रामदास अठावले भी शामिल हैं। इधर विपक्षी दलों ने महाराष्ट्र की डबल इंजन सरकार को घेरा है। कहा कि जब सेलिब्रिटी ही सुरक्षित नहीं हैं, तो आम आदमी की स्थिति समझी जा सकती है। महाराष्ट्र सरकार ने कहा कि पुलिस मामले की जांच कर रही है। सीसीटीवी कैमरे से हमलावर की पहचान हो चुकी है। उसे जल्द गिरफ्तार किया जाएगा।

पशुपति पारस के घर दही-चूड़ा खाने पहुंचे लालू, बता दी आगे की रणनीति

By Editor


Notice: ob_end_flush(): Failed to send buffer of zlib output compression (0) in /home/naukarshahi/public_html/wp-includes/functions.php on line 5464