कांग्रेस नेता सलमान खुर्शीद   के खून वाले बयान पर  राजद ने  तीखी प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि  उन्माद फैलाइए जबकि सुशील मोदी ने मौका गंवाये बिना कहा कि खुर्शीद का बयान ईमानदारी का  हलफनामा है.

ध्यान रहे  कि अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी में आयोजित एक सवाल के जवाब में पूर्व विदेश मंत्री और वरिष्ठ कांग्रेस नेता सलमान खुर्शीद ने कहा है कि कांग्रेस का हाथों में भी मुसलामानों के खून के दाग हैं. उनके इस बयान के बाद पर जब हंगामा मचा तो उन्होंने न्यूज एजेंसी एएनआई से बातचीत में कहा कि जो कहा है उसे आगे भी कहते रहेंगे. मैंने यह बयान इंसान होने के नाते दिया है. ये मेरे व्यक्तिगत विचार हैं. विश्वविद्यालय के कार्यक्रम के दौरान एक छात्र ने सलमान खुर्शीद से बाबरी मस्जिद और दंगों को लेकर सवाल किया था. जिसके जवाब में खुर्शीद ने कहा था कि कांग्रेस के दामन पर खून के धब्बे हैं. इसी वजह से आप हमसे सवाल कर रहे हैं, लेकिन अब आप पर कोई वार करे तो हमें आगे बढ़कर इसे रोकना चाहिए.

खुर्शीद के इस बयान पर  राजद के नेता और राज्यसभा सांसद मनोज झा ने तीखी प्रतिक्रिया देते हुए कहा है कि सलमान खुर्शीद का यह बयान उन्माद को जन्म देगा. उन्होंने स्पष्ट कहा कि राष्ट्रीय जनता दल इस तरह के बयान का विरोध करता है.

उधर इस विवाद पर चुस्की लेते हुए भाजपा नेता सुशील मोदी ने बिना देर किये प्रतिक्रिया दी और कहा कि ‘यह एक तथ्य है कि कांग्रेस के 60 साल लंबे कुशासन में बिहार (भागलपुर) सहित कई राज्यों में भीषण साम्प्रदायिक दंगे हुए और हजारों लोगों की मौत हुई थी, इसलिए सलमान खुर्शीद का यह बयान एक ईमानदार हलफनामा है कि उनके दल के दामन पर खून के धब्बे हैं”.

सुशील मोदी एक कदम आगे बढ़ते हुए बोले कि यह बात राहुल गांधी को बुरी लग सकती है.

By Editor


Notice: ob_end_flush(): Failed to send buffer of zlib output compression (0) in /home/naukarshahi/public_html/wp-includes/functions.php on line 5427