कांग्रेस ने समस्तीपुर (सुरक्षित) लोकसभा सीट के उप चुनाव में डा. अशोक कुमार को उतारने की घोषणा की है। पार्टी के महासचिव मुकुल वासनिक ने बताया कि कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने डा. कुमार को समस्तीपुर लोकसभा सीट के उपचुनाव में उम्मीदवार बनाने के प्रस्ताव का अनुमोदन कर दिया है।

पिछले लोकसभा चुनाव में अशोक कुमार ही पार्टी के उम्‍मीदवार थे। यह सीट लोजपा सांसद रामचंद्र पासवान के निधन के कारण रिक्‍त हुई है।

इसके अलावा कांग्रेस ने विधानसभा की किशनगंज सीट के उपचुनाव में सईदा बानू को अपना उम्‍मीदवार बनाया है। उधर भाजपा ने किशनगंज विधास सभा उपचुनाव के लिए स्‍वीटी सिंह को उम्‍मीदवार बनाया है। इसकी घोषणा पार्टी के कार्यकारी अध्‍यक्ष जेपी नड्डा ने की। 2015 के विधान सभा उपचुनाव में स्‍वीटी सिंह ही भाजपा की उम्‍मीदवार थीं। यह सीट विधायक जावेद के लोकसभा के लिए निर्वाचित होने के कारण खाली हुई है। इसीलिए इस सीट पर उपचुनाव हो रहा है। राजद ने विधान सभा उपचुनाव में चार सीटों दरौंदा, बेलहर, सिमरीबख्तियारपुर और नाथनगर के लिए अपने उम्‍मीदवारों की घोषणा पहले ही चुका है।

By Editor