लोकसभा का शीतकालीन सत्र एक मिनट में स्थगित कर दिया गया। कांग्रेस तथा समाजवादी पार्टी ने कहा कि संभल की घटना तथा अडानी मामले पर चर्चा न हो, इसलिए लोकसभा को स्थगित कर दिया गया। मालूम हो कि संभल में अब तक पांच लोगों की मौत हो चुकी है। यहां मस्जिद के सर्वे का जिस प्रकार आनन-फानन में आदेश दिया गया और उसके बाद गोली लगने से कई लोगों की मौत हो गई। कई वीडियो सामने आए हैं, जिसमें पुलिसवाले गोली चलाते दिख रहे हैं। उधर अडानी पर धोखाधड़ी और घूस देने के आरोप में अमेरिका में वारंट जारी हो गया है।
सोमवार को लोकसभा की कार्यवाही शुरू हुई। अध्यक्ष ओम बिड़ला ने वर्तमान सदस्य वसंत राव चह्वाण तथा नुरूल इस्लाम के निधन की सूचना दी। सभी ने उन्हें मौन श्रद्धांजलि दी। इसके बाद सपा तथा कांग्रेस के सदस्य संभल और अडानी मामले पर नारे लगाने लगे। इसी के बाद सदन की कार्यवाही स्थगित कर दी गई।
————–
रहमान्स 30 के ओबैदुर्रहमान जुनसुराज से जुड़े, प्रशांत किशोर ने दी बधाई
सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने कहा कि संभल की घटना दुर्भाग्यपूर्ण है। हमारे सांसद जियाउर रहमान बर्क संभल में नहीं थे। इसके बावजूद उनके खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है। राज्यसभा में कांग्रेस सदस्य तथा पार्टी के अल्पसंख्यक विभाग के चेयरमैन इमरान प्रतापगढ़ी ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि केंद्र सरकार नहीं चाहती के उप्र के संभल में जो घटना हुई तथा अडानी मामले पर चर्चा हो। उन्होंने कहा कि संभल में अबतक पांच लोगों की मौत हो चुकी है। प्रशासनिक लापरवाही तथा षडयंत्र दोनों दिख रहा है। सरकार ने मृतकों के लिए संवेदना एक शब्द नहीं कहा उल्टा विपक्षी दलों के कार्यकर्ताओं पर मुकदमे किए जा रहे हैं। वहीं कांग्रेस प्रवक्ता सुप्रिया श्रीनेत ने कहा कि लगता है एक मणिपुर से भाजपा का पेट नहीं भरा है। इसीलिए उसने पूरे देश को मणिपुर बनाने की ठान ली है।