उप्र में संभल की घने सबको चिंता में डाल दिया है। यहां जिस प्रकार आनन-फानन में मस्जिक के सर्वे का आदेश आया और उसके बाद पुलिस की भूमिका पर गंभीर सवाल उठे हैं। खबरों के मुताबिक अब तक यहां पांच लोगों की मौत हो चुकी है। सपा और कांग्रेस ने आक्रामक तरीके से भाजपा सरकार को घेरा है। कांग्रेस ने कहा कि भाजपा पूरे देश को मणिपुर बनाना चाहती है। सपा प्रमुख ने कहा कि हमारे सांसद जियाउर रहमान संभल से दो हजार किमी दूर थे, फिर भी उनका नाम एफआईआर में कैसे आ गया।
एआईएमआईएम के प्रमुख और सांसद असदुद्दीन ओवैसी ने कहा कि संभल की मस्जिद कोई 50-100 साल पुरानी नहीं है, बल्कि यह दो-ढाई सौ साल पुरानी है। कोर्ट ने दूसरे पक्ष को सुने बिना ही सर्वे का आदेश दे दिया। फायरिंग में तीन लोगों की मौत हो गई। वह फायरिंग नहीं, हत्या है।
उधर पुलिस का कहना है कि जब सर्वे टीम पहुंची, तो उस पर पत्थरबाजी की गई। भीड़ ने गोलियां चलाई, जिससे कई पुलिसवाले घायल हैं। भीड़ की गोली से ही भीड़ में शामिल लोग मारे गए हैं। पुलिस ने सपा सांसद जियाउर रहमान सहित बड़ी संख्या में अज्ञात लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज किया है। मस्जिद को मंदिर बताने वालों का कहना है कि पहले यह मंदिर था, जिसे बाबर के आदेश पर तोड़ कर मस्जिद बना दी गई। कुस 2700 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक अब तक 11 लोगों को गिरफ्तार किया गया है।
————–
पटना में जमीयत उलेमा का संविधान बचाओ राष्ट्रीय एकता सम्मेलन
विपक्ष के नेता राहुल गांधी ने कहा संभल, उत्तर प्रदेश में हालिया विवाद पर राज्य सरकार का पक्षपात और जल्दबाज़ी भरा रवैया बेहद दुर्भाग्यपूर्ण है। हिंसा और फायरिंग में जिन्होंने अपनों को खोया है उनके प्रति मेरी गहरी संवेदनाएं हैं। प्रशासन द्वारा बिना सभी पक्षों को सुने और असंवेदनशीलता से की गई कार्रवाई ने माहौल और बिगाड़ दिया और कई लोगों की मृत्यु का कारण बना – जिसकी सीधी ज़िम्मेदार भाजपा सरकार है। भाजपा का सत्ता का उपयोग हिंदू-मुसलमान समाजों के बीच दरार और भेदभाव पैदा करने के लिए करना न प्रदेश के हित में है, न देश के। मैं सुप्रीम कोर्ट से इस मामले में जल्द से जल्द हस्तक्षेप कर न्याय करने का अनुरोध करता हूं। मेरी अपील है कि शांति और आपसी सौहार्द बनाए रखें। हम सबको एक साथ जुड़ कर यह सुनिश्चित करना है कि भारत सांप्रदायिकता और नफ़रत नहीं, एकता और संविधान के रास्ते पर आगे बढ़े।