टीवी चैनलों पर भाजपा का पक्ष रखने के क्रम में कई बार झूठ बोलते हुए पकड़े जाने वाले संबित पात्रा को शानदार नजराना मिला है. उन्हें ओएनजीसी का डायरेक्टर नियुक्त किया गया है. वह इस पद पर तीन साल तक बने रहेंगे.
अपवायंटमेंट से संबंधित कैबिनेट कमेटी ने इस संबंध में पत्र जारी करते हुए लिखा है कि डा संबित पात्रा को तीन साल के लिए ओएनजीसी का आफिसियल डायरेक्टर नियुक्त किया जाता है.
गौरतलब है कि पात्र फिलवक्त भाजपा के प्रवक्ता हैं और भाजपा व सरकार का पक्ष रखने में झूठ बोलने से भी गुरेज नहीं करते. उनके झूठ के कारण उन्हें टीवी डिबेट से निकाला भी जा चुका है.
पात्र ने एक टीवी डिबेट के दौरान तब झूठ बोला था जब सेना के जवान शहीद हो गये थे और उनका सर पाकिस्तानी ले कर चले गये थे. उस दौरान संबित पात्रा ने कहा था कि भारतीय सेना ने, जहां हमारा जवान शहीद हुआ था वहां दो पाकिस्तानी पोस्ट उड़ दिया और सात पाकिस्तानी सैनिकों को मार डाला.
यह खबर जनसत्ता समेत अनेक वेबसाइट पर 3 मई 2017 को छपी थी.
1 जून 2017 को एनडीटीवी की एंकर निधि राजदान ने संबित पात्रा को अपने शो से भगा दिया था. इसका कारण यह था कि गोहत्या पर हो रही बहस के दौरान पात्रा बार बार विरोधियों की बातों में अडंगा लगा देते थे.
इस पर राजदा ने उनसे कहा था कि वह अडंगा न लगायें. लेकिन इसके जवाब में पात्रा ने कहा था कि वह अन्य चैनलों पर भी जाते हैं लेकिन मुझे वहां टोकना नहीं पड़ता लेकिन एनडीटीवी का झुकाव कांग्रेस की तरफ है. इस गंभीर आरोप को वापस लेने को राजदान ने कहा लेकिन पात्रा नहीं माने तो उन्हें शो से बाहर कर दिया गया.