बिहार के उप मुख्यमंत्री तथा भाजपा नेता सम्राट चौधरी ने राजद अध्यक्ष लालू प्रसाद को मीडिया के सामने अपशब्द कहा। उन्होंने राजद अध्यक्ष को चोर कहा। कहा कि लालू प्रसाद बिहार पर दाग हैं। राजद ने भाजपा नेता के बयान का तीखा विरोध किया है।
दरअसल लालू प्रसाद ने गृह मंत्री अमित शाह के उस बयान का विरोध किया था, जिसमें शाह ने कहा था कि आंबेडकर का नाम लेना आज कल फैशन हो गया है। आंबेडकर के बदले भगवान का नाम लेते, तो स्वर्ग मिल जाता। इस पर राजद अध्यक्ष ने कहा कि गृह मंत्री को देश की जनता से माफी मांगनी चाहिए। उन्होंने कहा कि अमित शाह पगला गए हैं। पूरी भाजपा को डॉ आंबेडकर से नफरत है। हम शाह के बयान की निंदा करते हैं। उन्हें देश से माफी मांगनी चाहिए।
लालू प्रसाद के इसी बयान पर प्रतिक्रिया देते हुए भाजपा नेता सम्राट चौधरी ने कहा कि लालू प्रसाद ने खजाने की चोरी की है। वे पंजीकृत अपराधी हैं। यह बिहार का दुर्भाग्य है कि उन्हें झेलना पड़ रहा है।
राजद ने सम्राट चौधरी के इस बयान का तीखा विरोध किया है। राजद के राष्ट्रीय प्रवक्ता प्रो. सुबोध कुमार मेहता ने कहा कि अमित शाह की चाटुकारिता तथा चरण वंदना में भाजपा में आगे बढ़ने के सपने देखने वाले सम्राट चौधरी भूल जाते हैं कि उनके पिता के लिए लालू प्रसाद ने क्या किया। उन्होंने अपने संस्कार तथा बहुजनों और मौर्यवंशियों की विरासत को भी तिलांजलि दे दी है।
राजद के दलित नेता आए सामने, राज्यभर में अमित शाह का पुतला जलाया
इधर राजद कार्यकर्ताओं ने लगातार दूसरे दिन भी विभिन्न जिलों में अमित शाह का पुतला फूंका तथा उनसे माफी मांगने की मांग की। डा आंबेडकर के अपमान के खिलाफ विभिन्न संगठनों ने अलग-अलग रोष जताया है। राजधानी पटना में विभिन्न संगठनों का प्रदर्शन आज भी जारी रहा।