विपक्ष के नेता राहुल गांधी के खिलाफ लगातार हिंसा वाले बयान दिए जा रहे हैं। पहले भाजपा नेता तथा केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने राहुल गांधी को देशद्रोही कहा, फिर एक और केंद्रीय मंत्री ने राहुल गांधी को देश का सबसे बड़ा आतंकी कहा और अब भाजपा की सहयोगी पार्टी शिवसेना शिंदे के एक विधायक ने राहुल गांधी का जीभ काट कर लाने वाले को 11 लाख रुपए के इनाम की घोषणा की है।

महाराष्ट्र में शिंदे गुट के विधायक संजय गायकवाड़ ने कहा कि राहुल गांधी की जीभ काटनेवाले को 11 लाख रुपए का इनाम देंगे। इससे पहले केंद्रीय मंत्री और भाजपा नेता रवनीत सिंह बिट्टू ने कहा कि राहुल देश का सबसे बड़ा आतंकवादी है। वह अलगाववाद की भाषा बोल रहा है। उस पर इनाम घोषित होना चाहिए। याद रहे मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री तथा अब केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने राहुल गांधी के अमेरिका में भाजपा सरकार को निशाने पर लिए जाने के बाद कहा था कि राहुल गांधी देशद्रोही हैं।

तेजस्वी ने बताया नीतीश के फोटो के साथ कौन दे रहा करोड़ों के विज्ञापन

कांग्रेस ने राहुल गांधी के खिलाफ लगातार हिंसक बयान देने के लिए भाजपा की आलोचना की है। कांग्रेस प्रवक्ता सुप्रीया श्रीनेत ने कहा इस देश के नेता विपक्ष के लिए जिन हिंसक शब्दों का प्रयोग BJP के नेता कर रहे हैं वह ख़तरनाक हैं. बिल्कुल भी बर्दाश्त नहीं किया जाएगा अगर नरेंद्र मोदी और अमित शाह इन लोगों के खिलाफ एक्शन नहीं लेते हैं तो साफ है- ये उनके इशारों पर ही किया जा रहा है। पंजाब कांग्रेस के अध्यक्ष अमरिंदर सिंह राजा ने कहा- जिस रवनीत बिट्टू को राहुल गांधी जी ने तीन बार सांसद बनाया, आज वही उन्हें आतंकवादी कह रहा है। राहुल गांधी जी के पिता ने देश के लिए शहादत दी है, अपने शरीर के चिथड़े-चिथड़े उड़ाएं हैं। आज देश देख रहा है कि बिट्टू कितना एहसान फरामोश है, जो अपने आकाओं को खुश करने के लिए कुछ भी कह रहा है। लोग बिट्टू को अपने दिमाग का इलाज करवाने की सलाह दे रहे हैं।

केजरीवाल कल देंगे इस्तीफा, नए मुख्यमंत्री पर मंथन

 

 

By Editor


Notice: ob_end_flush(): Failed to send buffer of zlib output compression (0) in /home/naukarshahi/public_html/wp-includes/functions.php on line 5464