विपक्ष के नेता तेजस्वी यादव 2025 चुनाव की तैयारी के लिए कार्यकर्ता संवाद यात्रा कर रहे हैं और अब जदयू ने भी चुनाव की औपचारिक तैयारी शुरू कर दी है। पार्टी के सभी जिलाध्यक्षों, प्रभारियों और प्रवक्ताओं का सोमवार को प्रशिक्षण शिविर आयोजित किया गया। शिविर में कार्यकारी अध्यक्ष संजय झा ने पार्टी की रणनीति बताई।
प्रशिक्षण शिविर को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि जब भी जद(यू0) के राजनीतिक समाप्ति की आधारहीन कहानी गढ़ी गई है तब-तब हमारे नेता माननीय मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार नए राजनीतिक अवतार में उभरकर सामने आयें है। पिछले 20 का राजनीतिक इतिहास इस बात को मजबूती से सत्यापित करता है। श्री संजय कुमार झा ने कहा कि माननीय मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में एनडीए गठबंधन 2010 से भी अधिक सीटें जीतेगी। आज पूरे देश में जातीय गणना की बात हो रही है, लेकिन इसकी शुरुआत श्री नीतीश कुमार ने की। बिहार की सरकार ने जातीय गणना कराकर ससमय उसके आँकड़ें जारी किए और उसके अनुरुप कई योजनाओं का निर्माण भी किया। साथ ही उन्होंने कहा कि श्री नीतीश कुमार देश के अंतिम समाजवादी नेता है। पूरा बिहार हमारा परिवार सिर्फ चुनावी नारा नहीं बल्कि हमारे नेता की सोच है। श्री संजय कुमार झा ने कहा कि केन्द्रीय बजट में पहली बार देश की वित्त मंत्री ने बिहार के बाढ़ संबंधित समस्याओं का जिक्र किया। उन्होंने कहा कि आधी आबादी के बीच जाकर सरकार की उपलब्धियों को बताना है। सोशल मीडिया पर भी पार्टी के साथियों की सक्रियता बढ़ाने की आवश्यकता है।
इस मौके पर प्रदेश अध्यक्ष उमेश सिंह कुशवाहा, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष वशिष्ठ नारायण सिंह, ऊर्जा मंत्री बिजेंद्र प्रसाद यादव, मंत्री विजय कुमार चैधरी, श्रवण कुमार, अशोक चैधरी, राष्ट्रीय महासचिव मनीष कुमार वर्मा, ललन सर्राफ सहित कई वरिष्ठ नेता उपस्थित थे।
केजरीवाल कल देंगे इस्तीफा, नए मुख्यमंत्री पर मंथन
विजय कुमार चैधरी ने जदयू की विचारधारा पर कहा कि नीतीश कुमार की विचारधारा ही पार्टी की विचारधारा है। समाजवाद की बुनियाद बिहार में पड़ी और वहीं से जदयू की विचारधारा निकली है।
केंद्रीय मंत्री ने राहुल को आतंकी कहा, अब जीभ काटने वाले को 11 लाख इनाम