मुस्लिमों ने जदयू के कार्यकारी अध्यक्ष संजय झा पर दुत्कारने का आरोप लगया है। मीडिया से बात करते हुए मुसलमानों ने कहा कि संजय झा से जब वे लोग मिलने गए, तो कहा कि मुसलमान नीतीश कुमार को वोट नहीं देते हैं, इसलिए उनका काम नहीं करेंगे। उनके कार्यक्रम में नहीं जाएंगे। मुसलमानों के इस आरोप पर हंगामा हो गया है। इस वीडियो को सोशल मीडिया पर शेयर करते हुए राजद ने कहा कि यही नीतीश कुमार की असलियत है।
नीतीश कुमार के नेताओं ने ऐसा पहली बार नहीं कहा है। इससे पहले सीतामढ़ी के सांसद देवेश चंद्र ठाकुर खुल कर कह चुके हैं कि मुसलमानों, यादवों ने उन्हें वोट नहीं दिया, इसलिए उनका काम नहीं करेंगे। तब भी बहुत हंगामा हुआ था, लेकिन नीतीश कुमार ने अपने सांसद के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की थी। अब पार्टी में नंबर दो और राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष ने भी खुल कर मुसलमानों का तिरस्कार किया है। इधर नीतीश कुमार मजारों पर चादर चढ़ा रहे हैं और उधर उनके नेता मुसलमानों को अपमानित कर रहे हैं।
राजद ने मुस्लिमों का वीडियो शेयर करते हुए लिखा-JDU सांसद देवेश चन्द्र ठाकुर के बाद जदयू के कार्यकारी अध्यक्ष संजय झा ने भी जदयू की वास्तविकता ऑन रिकॉर्ड सबके सामने जाहिर कर दी! देवेश चन्द्र ठाकुर ने कुशवाहा, यादव और मुसलमानों का काम नहीं करने की बात कही थी तो संजय झा ने साफ मुसलमानों को सभा से भाग जाने ही कह दिया! कहा-” मुसलमान जदयू को वोट देते ही कहाँ हैं!”
————–
मैं जिंदा हूं नारे के साथ उप्र में सैकड़ों लोगों ने क्यों किया प्रदर्शन
मुसलमानों के इस आरोप पर जदयू के दूसरे नेता भी चुप हैं। मामला कार्यकारी अध्यक्ष का है, तो कोई किस प्रकार बोल सकता है। वहीं नीतीश कुमार ने मीडिया से बात करना ही बंद कर दिया है। लोग कह रहे हैं कि यही हाल रहा तो जदयू के नेता ही पार्टी की लुटिया डुबो देंगे।
कोई नारा नहीं, मुद्दा नहीं, कनफ्यूज दिख रही बिहार बीजे पार्टी