आम आदमी पार्टी (AAP) के सांसद Sanjay Singh के जेल से बाहर आने के बाद भाजपा संकट में है। भाजपा को उम्मीद थी कि आप नेताओं को जेल भेज कर लोकसभा चुनाव में जीत आसान हो जाएगी। लेकिन यह दांव उल्टा पड़ गया है। Sanjay Singh जेल से बाहर आने के बाद पहले वाले तीखे अंदाज में ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और भाजपा पर हमला कर रहे हैं। उनके बाहर आने से आप का हौसला बढ़ा है। कल देशभर में अरविंद केजरीवाल की रिहाई की मांग पर आप कार्यकर्ता उपवास करेंगे। दिल्ली में जंतर-मंतर पर उपवास होगा।
भाजपा को भरोसा था कि केजरीवाल को जेल भेज कर दिल्ली सरकार को अस्थिर किया जा सकता है। नेता को जेल भेजने पर पूरी पार्टी अस्त-व्यस्त हो जाएगी और लोकसभा चुनाव में उसे फायदा होगा। भाजपा की यह भी कोशिश थी कि केजरीवाल को जेल भेज कर इलेक्टोरल बॉन्ड के घोटाले पर पर्दा डाला जा सकेगा। लेकिन भाजपा की दोनों ही इच्छा पूरी होती नहीं दिख रही, बल्कि इसके उल्टा दिल्ली में केजरीवाल के लिए सहानुभूति की लहर देखी जा रही है।
आप को भ्रष्ट साबित करने की कोशिश भी नाकाम हो गई है।Sanjay Singh लगातार मीडिया को इंटरव्यू दे रहे हैं। उन्होंने कहा कि शराब घोटाला दरअसल भाजपा ने किया है। AAP नेता गोपाल राय ने कहा कि प्रधानमंत्री दोहरे चरित्र के साथ कैसे जी लेते हैं? मोदी जी कह रहे हैं कि मैं एक भी भ्रष्टाचारी को नहीं छोड़ूँगा। पूरा देश देख रहा है मोदी जी अजीत पवार को बचाने में लगे हैं ,जिन पर खुद उन्होंने भ्रष्टाचार के आरोप लगाए थे। अब तो पूरी फेहरिस्त आ गई है,जिनके ऊपर आपने खुद आरोप लगाए थे उन सबको पार्टी में शामिल करके बचाने में लगे हैं। शरथ रेड्डी, मगुंटा रेड्डी को भी बचा लिया।
Congress Manifesto : फीस पर नकेल, 9 से 12 के छात्रों को मोबाइल फोन
इधर पूरी पार्टी चुनाव लड़ने के साथ ही जेल में बंद दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की रिहाई को मुद्दा बना रही है। कल सात अप्रैल को देशभर में आप कार्यकर्ता उपवास करेंगे।