राजद के राज्यसभा सदस्य संजय यादव ने बिहार को दिए गए तथाकथित विशेष पैकेज की पोल खेल दी। राज्यसभा में कहा कि 2015 में प्रधानमंत्री ने रक्सौल में एयरपोर्ट के लिए ढाई सौ करोड़ रुपए का प्रावधान किया था। आज नौ साल बाद वहां एक ईंट तक नहीं लगी है। संजय यादव ने प्रधानमंत्री नरेंद्र के 2015 में घोषित सवा लाख करोड़ रुपए के पैकेज की हवा निकाल दी। कहा कि आज फिर जिस बिहार पैकेज की बात कही जा रही है, वह दरअसल पैकेज की रिपैकेजिंग की रिपैकेजिंग और फिर रिपैकेजिंग है। कहा कि हर बार बिहार को दिए जाने वाले पैकेज का रैपर बदल दिया जाता है।

विपक्ष के नेता तेजस्वी यादव के करीबी और सांसद संजय यादव ने राज्यसभा में कहा कि प्रधानमंत्री ने 2015 में बिहार को सवा लाख करोड़ रुपए के पैकेज की घोषणा की थी। साथ ही अलग से 40 हजार करोड़ रुपए देने की भी बात की थी। इस बजट में बिहार के हाइवे के लिए 26 हजार करोड़ रुपए आवंटित किए हैं। 2015 में 54 हजार 713 करोड़ रुपए आवंटित किए थे। उन्होंने सरकार से पूछा कि 2015 के पैकेज में जिस 54,713 करोड़ रुपए आवंटिक किए गए थे, उसका क्या हुआ। आप फिर से नए 26 हजार करोड़ रुपए की बात करने लगे। संजय यादव के इस सवाल पर विपक्षी सांसदों ने मेजें थपथपा कर समर्थन किया।

राजद सांसद ने राज्यसभा में आगे कहा कि 2015 में एयरपोर्ट के विकास के लिए आपने 2700 करोड़ रुपए आवंटित किए थे। इस बजट में आप फिर नए एयरपोर्ट की बात कर रहे हैं। आपने रक्सौल में एयरपोर्ट के विकास के लिए ढाई सौ करोड़ रुपए आवंटित किए थे। महोदय, वहां आज तक एक ईंट भी नहीं लगी है। अब फिर आप एयरपोर्ट के लिए आवंटन की बात कर रहे हैं। आपने बांका में अल्ट्रा मेगा पावर प्रोजेक्ट के लिए 2015 में 20 हजार करोड़ रुपए आवंटित किए। अब इस बार आप बांका के बगलवाले जिले भागलपुर में 21,400 करोड़ रुपए थर्मल पावर प्लांट के लिए आवंटित किए। नौ साल में बांका में कुछ नहीं हुआ। अब आप भागलपुर की बात करने लगे।

————-

सदन में विधायकों ने और बाहर लालू ने नीतीश को घेरा

———-

पटना में राजद विधायकों तथा दिल्ली में राजद सांसदों ने बिहार के लिए घोषित तथाकथित पैकेज की पोल खोल दी है।

धान सूख रहे, बिजली कब देगी सरकार : RJD

By Editor


Notice: ob_end_flush(): Failed to send buffer of zlib output compression (0) in /home/naukarshahi/public_html/wp-includes/functions.php on line 5427