राजद सांसद और तेजस्वी यादव के करीबी संजय यादव से देश के खूंख्वार अपराधी ने 20 करोड़ रुपए की रंगदारी मांगी है। रंगदारी की मांग अंतरराष्ट्रीय फोन नंबर से की गई। उस वक्त राजद के प्रदेश मुख्य प्रवक्ता शक्ति सिंह यादव साथ में थे। इस संबंध में पटना में सचिवालय थाने में शिकायत की गई है। पुलिस ने शिकायत दर्ज कर ली है।
आज राजद सांसद संजय यादव से अंतरराष्ट्रीय गिरोह चलाने वाले एक अपराधी ने रंगदारी मांगी, जिसके बाद हंगामा हो गया। अपराधी ने दस दिनों के भीतर रकम नहीं देने पर परिवार को उठा लेने की धमकी दी है। वह पहले भी वसूली के साथ ही हत्या जैसे जघन्य अपराध में लिप्त रहा है। उसका नाम जोगिंदर उर्फ जोगा न बताया जा रहा है।
राजद प्रवक्ता शक्ति सिंह यादव ने बताया कि सचिवाल थाने में लिखित शिकायत के अलावा बिहार के डीजीपी, मुख्यमंत्री तथा दिल्ली पुलिस को भी जानकारी दी गई है तथा संजय यादव और उनके परिजनों की सुरक्षा की मांग की गई है। सरकार की यह जिम्मेदारी है कि वह सांसद तथा उनके परिजनों की सुरक्षा की पुख्ता व्यवस्था करे।
———–
लालू-तेजस्वी से मिलने पहुंचे राहुल, RSS प्रमुख के राष्ट्रविरोधी बयान को बनाएंगे मुद्दा
इससे पहले भी बिहार के कई नेताओं को धमकी मिलती रही है, लेकिन पहला मौका है जबकिसी अपराधी ने इस तरह फोन करके रंगदारी मांगी है। रंगदारी नहीं देने पर अंजाम भुगतने की धमकी दी है।