संसद में विपक्षी दलों का प्रदर्शन, LIC बचाओ का लगा नारा
विपक्षी सासंदों ने लगाया नारा मोदी-अडानी में यारी है…। दोनों सदनों में अडानी मुद्दे पर बहस की मांग, विपक्षी दलों ने LIC बचाओ का नारा लगा किया प्रदर्शन।
सोमवार को संसद के दोनों सदनों में अडानी मुद्दे पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का मौन तोड़ने के लिए विपक्षी ससांसदों ने जमकर हंगामा किया। विपक्षी सांसद अडानी मुद्दे पर विशेष चर्चा की मांग कर रहे थे। सरकार इस मुद्दे पर चर्चा से भागती दिखी। चर्चा कराने के बजाय दोनों सदनों की कार्यवाही स्थगित कर दी गई।
PM मोदी पूरी कोशिश करेंगे कि संसद में अडानी जी पर चर्चा न हो।
— Congress (@INCIndia) February 6, 2023
उसका कारण आप जानते हैं…
मैं 2-3 साल से यह मुद्दा उठा रहा हूं। मैं चाहता हूं कि दूध का दूध और पानी का पानी हो जाए।
: @RahulGandhi जी pic.twitter.com/lgSXzR8TN1
संसद परिसर में स्थित महात्मा गांधी की प्रतिमा के निकट विपक्षी सांसदों ने जमकर प्रदर्शन किया। वे हाथों में तख्तियां लिये थे, जिस पर लिखा था मोदी-अडानी में यारी में है, जनता के पैसों की लूट जारी है। कई तख्तियों पर एसबीआई और एलआईसी बचाओ के नारे लिखे थे। वे एलआईसी बचाओ के नारे लगा रहे थे। विपक्षी सांसदों ने पिछले हफ्ते ही कार्य स्थगन प्रस्ताव दिया था। कहा था कि एलआईसी और एसबीआई में भारत के करोड़ों लोगों का पैसा है, जिसे अडानी ग्रुप के हवाले कर दिया गया है। इसलिए अडानी मुद्दे पर विशेष चर्चा होनी चाहिए तथा इस मामले पर खुद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को अपना मौन तोड़कर जनता को आश्वस्त करना चाहिए कि उनके पैसे किस तरह सुरक्षित हैं।
इससे पहले कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे के नेतृत्व में विपक्षी दलों की बैठक हुई, जिसमें अडानी मुद्दे पर सरकार को घेरने की रणनीति पर सहमति बनी। बैठक में कांग्रेस के अलावा DMK, NCP, BRS, JDU, SP, CPM, CPI, JMM, RLD, RSP, AAP, IUML, RJD और शिव सेना (UBT) के सांसद शामिल थे। 16 दलों के संयुक्त प्रदर्शन से केंद्र की मोदी सरकार बैकफुट पर दिखी। सरकार ने दोनों सदनों को स्थगित करा दिया। विपक्षी दल इस मुद्दे पर आक्रामक है और शायद ही मंगलवार को संसद चल पाए।
RJD ने भागवत को ललकारा;संघियो जाति से सत्ता हथियाने का छल अब न चलेगा