सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय के फील्ड आउटरीच ब्यूरो, छपरा द्वारा आज बक्सर स्थित एम.पी. हाई स्कूल में राष्ट्रीय एकता दिवस विषय पर चित्रांकन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस प्रतियोगिता में बड़ी संख्या में छात्र-छात्राओं ने हिस्सा लिया।
चित्रांकन प्रतियोगिता का शुभारंभ करते हुए क्षेत्रीय प्रचार अधिकारी पवन कुमार सिन्हा ने बताया कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य राष्ट्रीय एकता और सरदार वल्लभ भाई पटेल के विचारों और कार्यों को लेकर छात्र-छात्राओं के बीच जागरूकता पैदा करना है।
श्री सिन्हा ने बताया कि राष्ट्रीय एकता दिवस पर मुख्य कार्यक्रम का आयोजन 31 अक्टूबर को किया जाएगा। इस दिन कार्यक्रम की शुरुआत एकता दौड़ के साथ की जाएगी। एकता दौड़ बक्सर के ऐतिहासिक किला मैदान से सुबह 7:30 बजे से शुरू होकर एमपी हाई स्कूल के मुख्य कार्यक्रम स्थल तक किया जाएगा। एकता दौड़ में जिला प्रशासन के विभिन्न विभाग भी शामिल होंगे। श्री सिन्हा ने बताया कि मुख्य कार्यक्रम यानी 31 अक्टूबर राष्ट्रीय एकता दिवस के अवसर पर जादूगर ओपी सरकार अपने जादू के माध्यम से राष्ट्रीय एकता एवं अखंडता के महत्व को भी प्रदर्शित करेंगे।
कार्यक्रम के दौरान एमपी हाई स्कूल के प्रधानाचार्य विजय मिश्र ने कहा कि वल्लभ भाई पटेल ने देश को एकजुट करने का भागीरथी कार्य किया है और यही वजह है कि उनके जन्मदिन पर राष्ट्रीय एकता दिवस का आयोजन किया जा रहा है। उन्होनें कहा कि चित्रांकन प्रतियोगिता महज़ प्रतियोगिता भर नहीं है बल्कि आप बच्चे चित्रों के माध्यम से राष्ट्रीय एकता और अखंडता को दिखाने का काम करेंगे।
इस मौके पर उपस्थित क्षेत्रीय प्रचार सहायक सर्वजीत सिंह ने बताया कि राष्ट्रीय एकता दौड़ में एनसीसी केडेट एवं अधिकारी भी सैकड़ों की संख्या में शामिल होंगे। उन्होंने बताया कि एमपी हाई स्कूल परिसर में स्थित केंद्रीय विद्यालय के छात्र-छात्राएं भी बड़ी संख्या में राष्ट्रीय एकता दिवस के मौके पर विभिन्न कार्यक्रमों में हिस्सा लेंगे तथा सरदार वल्लभ भाई पटेल के विचारों को आपस में साझा करेंगे।