नालंदा में सरपंच की गोली मार कर हत्या ,घर के दालान में सो रहे थे पुत्र के साथ,दस की संख्या में थे हमलावर,सिर को कर दिया गोलियों से छलनी।

मुकेश कुमार,नौकरशाही मीडिया

 

बिहारशरीफ(नालंदा)।सूबे बिहार के नालंदा जिले में अपराध चरम पर है।ऐसे बदतर हालात में पुलिस के दावे खोलने साबित हो रहे हैं।अपराधियों के हौसले और मन बढ़ते जा रहे है।जिसके कारण विधि-व्यवस्था हाशिए पर है।बताते चलें कि अपराधियों ने इस बार सरपंच की हत्या गोली मार कर दी है।घटना नालंदा जिले के चिकसौरा थाना क्षेत्र के कमरथु गांव का है।

 

 

बताया जाता है कि महरौत पंचायत के सरपंच सुभाष यादव अपने पुत्र विवेकानंद के साथ मंगलवार की रात गांव स्थित घर के दालान में सो रहे थे।करीब मध्य रात्रि दस की संख्या में मौके पर पहुंचे हथियारों से लैस अपराधियों ने दालान में सरपंच की पहचान कर सुप्तावस्था में ही सिर में कई कई गोलियां दाग दी।मौके पर ही सरपंच की मौत हो गयी।

 

घटना के दूसरे दिन बुधवार को स्थानीय लोगों ने अपराधियों की गिरफ्तारी को लेकर पुलिस पर दबाव बनाया।थानाध्यक्ष ने बताया है कि फिलवक्त में एक को हिरासत में लेकर सघन पूछताछ की जा रही है।पुलिस इस संबंध में मृतक के पुत्र से भी जानकारी लेने में जुटी है।हत्या के पीछे किन तत्वों का हाथ है,इसके लिए पुलिस प्रयासरत है।पुलिस ने शव अंत्यपरीक्षण करा कर उनके परिजनों को सौंप दिया है।दबी जुबान से लोग हत्या के पीछे राजनीतिक द्वेष को एक बड़ा कारण बता रहे हैं।घटना के बाद गांव में तनाव की स्थिति को देखते हुए पुलिस ने अपनी चौकसी बढ़ा दी है।

By Editor


Notice: ob_end_flush(): Failed to send buffer of zlib output compression (0) in /home/naukarshahi/public_html/wp-includes/functions.php on line 5464