राष्ट्रपति राम नाथ कोविंद ने देश के चार राज्यों में नए राज्यपालों की नियुक्ति की है. बिहार का राज्यपाल सत्यपाल मिलक को बनाया गया है.

साथ ही केंद्रशासित प्रदेश अरुणाचल प्रदेश में भी नए उपराज्यपाल को नियुक्त किया गया है.  प्रोफेसर जगदीश मुखी असम के राज्यपाल नियुक्त किए गए हैं.

राम नाथ कोविंद इससे पहले खुद बिहार के राज्यपाल थे. बिहार के राज्यपाल का पद तब से खाली था.

वहीं गंगा प्रसाद को मेघालय का राज्यपाल बनाया गया है. बीडी मिश्रा को अरुणाचल प्रदेश का राज्यपाल बनाया गया है. एडमिरल (रिटायर्ड) देवेंद्र कुमार जोशी केंद्रशासित प्रदेश अंडमान निकोबार के लेफ्टिनेंट गवर्नर होंगे.

बनवारी लाल पुरोहित तमिलनाडु के राज्यपाल बनाए गए हैं. अभी तक तमिलनाडु के राज्यपाल का अतिरिक्त कार्यभार महाराष्ट्र के राज्यपाल सी. विद्यासागर राव संभाल रहे थे.

मलिक का राजनीतिक करियर

मलिक ने 1989-91 तक अलीगढ़ लोकसभा का प्रतिनिधित्व किया था. वह जनता दल से जीते थे. 1996 में उन्होंने समाजवादी पार्टी से चुनाव लड़ा था पर हार गये थे. बाद में मलिक ने भाजपा ज्वाइन कर लिया था और उन्हें उपाध्यक्ष बनाया गया. 2014 में उन्होंने भाजपा के चुनाव में बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया. मलिक को उनकी इसी सेवा का फल मिला है.

 

By Editor


Notice: ob_end_flush(): Failed to send buffer of zlib output compression (0) in /home/naukarshahi/public_html/wp-includes/functions.php on line 5427