SBI मनाया 66वां स्थपाना दिवस, बिहार झारखंड में हुए कार्यक्रम
पटना, : पब्लिक सेक्टर के सबसे बड़े बैंक स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (एसबीआई) का एक जुलाई को बिहार-झारखंड 66वां स्थापना दिवस मनाया गया।
स्थापना दिवस कार्यक्रम का उद्घाटन सीजीएम सुरेंद्र राणा ने किया। कार्यक्रम को लेकर एलएचओ और पटना मुख्य ब्रांच को ब्लू लाइट से सजाया गया था।
स्थापना दिवस के अवसर पर एसबीआई कर्मियों के बीच चॉकलेट और पौधा बांटा गया। टोक्यो ओलंपिक -2021 के लिए महिला हॉकी टीम में चयनित हुई निक्की प्रधान(खूंटी) और सलिमा टेटे(सिमडेगा) को एक-एक लाख रूपए तथा प्रसस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। स्थापना दिवस के अवसर पर सर्किल सीजीएम द्वारा नया ब्रांड कैंपेन ‘आई एम द ‘आई‘ इन एसबीआई‘ लांच किया गया साथ ही अपने पुराने टैग लाइन ‘हर भारतीय का बैंक’ को दुबारा लांच किया गया।
श्री सुरेंद्र राणा, सीजीएम, एसबीआई, पटना सर्कल का प्रयास एसएमई ग्राहकों तक पहुंचने और उनके साथ बातचीत करने का रहा है। बैंक दिवस के विषेश अवसर पर बिहार की अर्थव्यवस्था को मजबुती प्रदान करने के लिए सर्कल सीजीएम ने एसएमई पर खाश जोर देते हुए पूरे बिहार एवं झारखंड के एसएमई ग्राहकों को बैंक के उच्च पदाधिकारियों द्वारा विभिन्न स्थानों पर प्रशंसा पत्र और स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। इसके अलावा अन्य गणमान्य ग्राहकों एवं बिहार-झारखंड के प्रतिश्ठत चिकित्सकों को भी सम्मानित किया गया।