स्टोट बैंक ऑफ इंडिया ने अपने ग्राहकों के लिए अनेक राहत की घोषणा की है. इसमें सबसे बड़ी राहत बड़े शहरों के खाताधारकों के मंथली एवरेज बैलेंस( MAB) की न्यूनतम सीमा 5 हजार से कम करके 3 हजार रुपये कर दी है.
साथ ही मिनिमम बैलेंस पर लगने वाले चार्ज में 50 प्रतिशत की कमी कर दी गयी है.
एसबीआई ने ट्विटर पर यह जानकारी देते हुए कहा है कि यह नियम एक अक्टूबर से लागू कर दिये गये हैं. एसबीआई ने कहा है कि मृत व्यक्ति के अकाउंट को क्लोज करने पर कोई शुल्क नहीं देना होगा.
मौजूदा नियमों के अनुसार अगर अभी कोई खाताधारक अपना खाता बंद कराना चाहे तो उसे 500 रुपये के अतिरिक्त उस पर 18 प्रतिशत का जीएसटी देना पड़ता था. लेकिन अब इसे समाप्त कर दिया गया है.