सुप्रीम कोर्ट ने ट्रिपल तलाक, मुस्लिम पर्सनल लॉ के तहत एक से ज्यादा शादियां समेत 3 अहम मामलों की सुनवाई के लिए तीन बेंच को मंजूरी दी है, इस वजह से अब बेंच में शामिल जज गर्मी छुट्टी पर नहीं जा सकेंगे. गुरूवार को जीफ जस्टिस जेएस खेहर ने कि उन्होंने समर ब्रेक के दौरान तीन बेंच को मंजूरी दे दी है. बता दें कि देश में पहली बार सुप्रीम कोर्ट के 15 जजों को गर्मी की छुट्टियां नहीं मिलेंगी.
नौकरशाही डेस्क
एक अंग्रेजी अखबार के मुताबिक, ये पहली बार है कि समर ब्रेक में 15 जज किसी मामले की सुनवाई और फैसले की तैयारी करेंगे. इससे पहले हर बार गर्मियों की छुट्टियों को दौरान दो जजों की बेंच मामलों पर सुनवाई करती रही है. जस्टिस खेहर के ने ये भी कहा कि मुस्लिमों में ट्रिपल तलाक, एक से ज्यादा शादियों पर तो सुनवाई के साथ ही पांच जजों की बेंच वॉट्सऐप और फेसबुक यूजर्स के प्राइवेसी के अधिकार मामले पर भी सुनवाई करेगी.
जस्टिस खेहर ने कहा कि उन्होंने तय किया कि एक बेंच ट्रिपल तलाक के सभी केसों की सुनवाई करेगी, जो 11 मई से शुरू होगी.11-12 मई को सुनवाई में मामला तय होगा और इसके अगले हफ्ते सुनवाई हो सकती है. इसके अलावा सोशल मीडिया और ऑनलाइन चैटिंग ग्रुप्स पर प्राइवेसी को लेकर भी सुनवाई होगी.