इलाहाबाद हाईकोर्ट के जज शेखर यादव के सांप्रदायिक भाषण के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट ने संज्ञान ले लिया है। जज ने कहा था कि देश बहुसंख्यकों की इच्छा से चलेगा। उन्होंने मुस्लिम समाज पर भी नफरत भरी टिप्पणी की थी। लाइव लॉ के अनुसार कोर्ट ने अखबार में छपी खबर के आधार पर संज्ञान लिया है।वरिष्ठ अधिवक्ता प्रशांत भूषण ने चीफ जस्टिस ऑफ इंडिया से मामले में संज्ञान लेने का अनुरोध किया था। इसके कुछ देर के बाद सुप्रीम कोर्ट ने संज्ञान लिया है।

सुप्रीम कोर्ट ने इलाहाबाद हाईकोर्ट से उक्त जज के भाषण की विस्तृत जानकारी मांगी है। जानकारी मिलने के बाद सुप्रीम कोर्ट उक्त जज के खिलाफ फैसला ले सकता है। जज ने न सिर्फ भारत के संविधान के खिलाफ भाषण देते हुए कहा कि देश बहुसंख्यक की इच्छा से चलेगा, बल्कि मुस्लिम समाज को संकीर्ण और ओछा भी बताया। उन्होंने हिंदू और मुस्लिम समाज की तुलना करते हुए मुस्लिम समाज को नीचा बताया। वे विहिप के एक कार्यक्रम में बोल रहे थे।

———–

जज बोले बहुसंख्यकों के हिसाब से चलेगा देश, विरोध में उठी आवाज

————–

सोशल मीडिया पर लगातार शेखर यादव ट्रेंड कर रहा है। कट्टरपंथी तत्व शेखर यादव के हेट स्पीच का खुल कर समर्थन कर रहे हैं, वहीं बडी संख्या में लोग सुप्रीम कोर्ट द्वारा संज्ञान लेने के निर्णय का स्वागत कर रहे हैं। कई लोगों ने देश की लोकतांत्रित संस्थाओं के सांप्रदायिकरण पर चिंता जताई है। संभल में जिस तरह से पुलिस की भूमिका रही है, उस पर बी लोगों ने सवाल उठाए हैं। अब सबकी नजर सुप्रीम कोर्ट पर है कि अगर वह मामले में कड़ा निर्णय लेती है, तो शायद आगे से कोई जज इस तरह से सांप्रदायिक भाषण नहीं करेगा।

तेजस्वी ने पूछा 15 दिनों की यात्रा के लिए 2 अरब, 25 करोड़ क्यों खर्च कर रहे नीतीश

By Editor


Notice: ob_end_flush(): Failed to send buffer of zlib output compression (0) in /home/naukarshahi/public_html/wp-includes/functions.php on line 5464