आरक्षण बचाओ संघर्ष समिति ने 21 अगस्त को भारत बंद का आह्वान किया है। इस बंद का आयोजन एससी-एसटी रिजर्वेशन पर सुप्रीम कोर्ट के फैसले के खिलाफ किया गया है। सुप्रीम कोर्ट ने एससी-एसटी आरक्षण में श्रेणी बनाने और क्रिमिलेयर तय करने का आदेश दिया है। कल के भारत बंद को राजद ने नैतिक समर्थन दिया है। राजद के अनुसूचित जाति-जनजाति प्रकोष्ठ ने बयान जारी करके बंद को समर्थन दिया है। बंद की तैयारी राजस्थान, महाराष्ट्र में अधिक देखी जा रही है, बिहार में भी कई ग्रुपों ने बंद के लिए तैयारी की है। पश्चिमी तथा पूर्वी यूपी में भी बंद को लेकर कई संगठन सक्रिय दिख रहे हैं। सोशल मीडिया पर बंद को सफल बनाने की अपील की जा रही है। एक्स पर #21_अगस्त_भारत_बंद_रहेगा ट्रेंड कर रहा है।

इधर राजद ने बंद का नैतिक समर्थन किया है। पार्टी के प्रदेश उपाध्यक्ष शिवचन्द्र राम ने कहा कि तेजस्वी यादव ने लेटरल इंट्री तथा आरक्षण व्यवस्था समाप्त करने वाली नीतियों का विरोध करके दलित, पिछड़ा, शोषित, वंचित के हक और अधिकार को छीनने की केन्द्र सरकार के स्तर से जो साजिश चल रही थी उसे बेनकाब किया। कि बैकलॉग, स्कॉलरशिप, प्रोन्नति तथा आरक्षण व्यवस्था को कमजोर करने की जो नीतियां चल रही है। उसके खिलाफ हम सभी मजबूती से एकताबद्ध होकर आगे बढ़े जिससे कि केन्द्र सरकार साजिश करने में सफल नहीं हो सके।

————-

28 दिन बाद भी FIR दर्ज नहीं, दर-दर की ठोकर खा रही महिला

————–

मीडिया से मिल रही जानकारी के अनुसार बसपा प्रमुख मायावती, भीम आर्मी के सांसद चंद्रशेखर आजाद, राजस्थान की भारत आदिवासी पार्टी ने बंद का समर्थन किया है।

आरक्षण लूट के खिलाफ मैदान में कूदे राजद के दिग्गज

 

By Editor


Notice: ob_end_flush(): Failed to send buffer of zlib output compression (0) in /home/naukarshahi/public_html/wp-includes/functions.php on line 5464