गुरुवार की शाम को सिंहवाड़ा थाना अंतर्गत भरवाड़ा में स्थानीय प्रशासन के विरुद्ध बड़ी संख्या में नौजवान उतर पड़े।

स्पष्ट हो के स्थानीय पुलिस कर्मी ने शकरपुर गांव के sdpi सोशल डेमोक्रेटिक पार्टी ऑफ इंडिया के कैडर मोहम्मद शाहनवाज के के साथ दुर्व्यवहार किया। उन्होंने पुलिस के द्वारा बिच रोड पर बोलेरो गाड़ी को हटाने की मांग की थी ।उस के बाद घंटों तक युवाओं ने भरवाड़ा बौका चौक को पार्टी के जिला सचिव मोअज्जम मोखतार कि अध्यक्षता में जाम किऐ रखा और मांग क्या दरभंगा जिला प्रशासन अविलंब बदमाशी करने वाले पुलिस कर्मी को निलंबित करे .

इस मोके पर मोअज्जम मोखतार ने कहा के आऐ दिन पुलिस के द्वारा जनता के साथ बदतमीजी की घटना सामने आती रहती है इसलिए हम प्रशासन से मांग करते हैं के इस तरह के घटना पर लगाम लगावे ताकि जनता का भरोसा प्रशासन के समक्ष बना रहे साथ ही आज हमारे कैडर के साथ जीस पुलिस कर्मी ने बदतमीजी क्या है उसे अविलंब निलंबित करे अन्यथा हम आगे भी इस के विरुद्ध विरोध प्रदर्शन एवं चक्का जाम विरोध किया जाएगा वहीं एसडीपीआई बिहार प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य सैफुर रहमान एवं दरभंगा जिला अध्यक्ष मो.जाहिद ने भी बयान जारी कर पुलिस के इस दुर्व्यवहार की निंदा करते हुए कहा की हम इस तरह के जनविरोधी उपायों की कड़ी निंदा करते हैं एवं अपने कैडर के साथ होने वाले किसी भी जालिमाना कदम के विरुद्ध लड़ाई लडना अच्छे से जानते हैं इसलिए हम जिला प्रशासन से अनुरोध करते हैं के अविलंब उस गुनहगार पुलिस कर्मी को निलंबित करे नही तो हम अपने कैडर को इंसाफ़ दिलाने के लिए आगे के आंदोलन की तरफ पहल करेंगे

By Editor


Notice: ob_end_flush(): Failed to send buffer of zlib output compression (0) in /home/naukarshahi/public_html/wp-includes/functions.php on line 5464